scriptपति, पत्नी विवाद… युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगाई आग, बीच सड़क तड़पता रहा | Patrika News
महाराजगंज

पति, पत्नी विवाद… युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगाई आग, बीच सड़क तड़पता रहा

महराजगंज में युवक साबिर खान ने पत्नी से बार बार विवाद की वजह से शाम को खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगा लिया। अचानक हुई इस घटना लोग सकते में आ गए और दौड़ कर उसके पास पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग बुझाए।

महाराजगंजMar 11, 2025 / 09:30 pm

anoop shukla

महराजगंज में मंगलवार की शाम चार बजे अचानक कलेक्ट्रेट चौकी के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा किया। युवक को जलता देख आसपास के लोग फौरन पहुंचे और काफी मशक्कत करके युवक को बचाया। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के मुताबिक साबिर नाम का युवक कलेक्ट्रेट चौकी के पास चाय की दुकान चलाता है। बीते कुछ दिनों से पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते रोज अजीज आकर आज साबिर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर खुद को जलाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें

SSB के जवान ने कहा- साहब आत्महत्या के आलावा मेरे पास कुछ भी नहीं रास्ता बचा है

युवक ने खोल रखी है चाय की दुकान, पत्नी से विवाद के बाद किया आत्मदाह

जानकारी के मुताबिक साबिर खान की महराजगंज के चौपरिया गांव की एक लड़की से शादी हुई थी। इसके बाद दोनों चौपरिया गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों की दो बेटियां भी हैं। परिवार चलाने के लिए साबिर ने तहसील के सामने एक छोटी-सी चाय की दुकान खोली थी।इधर कुछ दिनों से पत्नी और साबिर में अक्सर पैसे और घरेलू समस्याओं को लेकर झगड़ा चल रहा था। मंगलवार को भी दोनों के बीट दुकान पर ही झगड़ा होने लगा। इसी बीच साबिर ने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल उठाई। फिर उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा दी। इसके बाद साबिर जलने लगा। साबिर के सारे कपड़े और शरीर जल गया। वह बीच सड़क पर थोड़ी देर तक तड़पता रहा। इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई।
कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि ज्यादा जलने के कारण उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यह विवाद पति और पत्नी के बीच पैसे को लेकर होने वाले रोज रोज के झगड़े को लेकर हुई घटना है।

Hindi News / Mahrajganj / पति, पत्नी विवाद… युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को लगाई आग, बीच सड़क तड़पता रहा

ट्रेंडिंग वीडियो