SSB के जवान ने कहा- साहब आत्महत्या के आलावा मेरे पास कुछ भी नहीं रास्ता बचा है
युवक ने खोल रखी है चाय की दुकान, पत्नी से विवाद के बाद किया आत्मदाह
जानकारी के मुताबिक साबिर खान की महराजगंज के चौपरिया गांव की एक लड़की से शादी हुई थी। इसके बाद दोनों चौपरिया गांव में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों की दो बेटियां भी हैं। परिवार चलाने के लिए साबिर ने तहसील के सामने एक छोटी-सी चाय की दुकान खोली थी।इधर कुछ दिनों से पत्नी और साबिर में अक्सर पैसे और घरेलू समस्याओं को लेकर झगड़ा चल रहा था। मंगलवार को भी दोनों के बीट दुकान पर ही झगड़ा होने लगा। इसी बीच साबिर ने हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल उठाई। फिर उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा दी। इसके बाद साबिर जलने लगा। साबिर के सारे कपड़े और शरीर जल गया। वह बीच सड़क पर थोड़ी देर तक तड़पता रहा। इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से आग बुझाई।कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि ज्यादा जलने के कारण उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है। प्रथम दृष्टया यह विवाद पति और पत्नी के बीच पैसे को लेकर होने वाले रोज रोज के झगड़े को लेकर हुई घटना है।