हल्दी कार्यक्रम से लौट रही महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला
शुक्रवार की देर रात डेढ़ बजे श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-कप्तानगंज मार्ग पर छातीराम नहर पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में बिंद्रावती पत्नी शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई। शकुंतला पत्नी ईश्वर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।तीसरी महिला फूलमती पत्नी रामसनेही गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज जारी है। तीनों महिलाएं नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर एक, बभनौली की रहने वाली हैं। चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही हल्दी कार्यक्रम में मृतक महिलाओं के परिवार में चीख पुकार से मातम पसर गया।