scriptट्रक में फिल्मी स्टाइल में छिपाया 50 किलो गांजा, मैनपुरी पुलिस ने फ्लॉप किया प्लान | 50 kg ganja hidden in a truck in filmy style Mainpuri police foiled the plan | Patrika News
मैनपुरी

ट्रक में फिल्मी स्टाइल में छिपाया 50 किलो गांजा, मैनपुरी पुलिस ने फ्लॉप किया प्लान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक ट्रक में फिल्मी स्टाइल में गांजा सप्लाई करने के लिए आ रहा था। मैनपुरी पुलिस की सक्रियता के चलते तस्करों की प्लानिंग धरी की धरी रह गई। आइए जानते हैं कैसे।

मैनपुरीDec 06, 2024 / 09:58 pm

Prateek Pandey

mainpuri police news
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर और उसमें बैठे दो युवकों को पकड़ा। पुलिस ने सैफई बाईपास पर कंटेनर को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उन्हें अंदर छिपाकर रखा गया 50 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।

खास तरह का केबिन, केबिन में गांजा

पुलिस ने बताया कि कंटेनर में ड्राइवर साइड के पीछे केबिन बनाया गया था। शातिर तस्करों ने इस केबिन को प्लाई और अन्य सामग्रियों से ढककर ऐसा तैयार किया कि बाहर से यह सामान्य कंटेनर जैसा लगे। इसी केबिन के भीतर गांजा छिपाया गया था। जब पुलिस ने तलाशी के दौरान इस गुप्त केबिन का पता लगाया तो मौके पर मौजूद अफसर भी हैरान रह गए।
मैनपुरी पुलिस ने बताया कि करहल थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक कंटेनर अवैध गांजा लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर सैफई बाईपास पर चेकिंग शुरू की गई। थोड़ी देर में एक संदिग्ध कंटेनर दिखा। कंटेनर रोककर जब तलाशी ली गई तो तस्करों की साजिश का पर्दाफाश हो गया।
यह भी पढ़ें

गूगल मैप पर अधूरा पुल दिखा रहा था पूरा, बरेली हादसे से सबक लेते हुए औरैया डीएम ने बनवाई दीवार

50 किलो अवैध गांजा और कंटेनर जब्त

कंटेनर में सवार दोनों तस्करों, पवन और अजीत को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 50 किलो अवैध गांजा और कंटेनर जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे उड़ीसा से गांजा लेकर आगरा में बेचने के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस घटना ने गांजा तस्करों के अपराध करने के नए तरीकों को उजागर किया है। मैनपुरी पुलिस की सतर्कता से यह बड़ी सफलता मिली जिससे लाखों के गांजा की सप्लाई को रोका जा सका।

Hindi News / Mainpuri / ट्रक में फिल्मी स्टाइल में छिपाया 50 किलो गांजा, मैनपुरी पुलिस ने फ्लॉप किया प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो