दरअसल, जबलपुर लोकायुक्त में पीड़ित खिलोन सिंह पंद्रो ने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक के पिता के नाम से पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृत हुआ है। जिसकी किस्त के भुगतान के लिए संतोष कुमार झारिया की ओर से 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायत सही पाए जाने पर शुक्रवार को लोकायुक्त ने कार्रवाई करते सैयाम की चाय नाश्ता की दुकान पर पंचायत सचिव को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1) B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।