scriptदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भीषण हादसा, प्रयागराज से लौट रही बस ट्रक में घुसी, एमपी के 3 श्रद्धालुओं की मौत | Horrific accident on Delhi Mumbai 8 lane expressway bus returning from Prayagraj collided with truck 3 devotees from MP died | Patrika News
मंदसौर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भीषण हादसा, प्रयागराज से लौट रही बस ट्रक में घुसी, एमपी के 3 श्रद्धालुओं की मौत

Horrific accident : दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर 56 यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में बस के कैबिन में बैठे मध्य प्रदेश निवासी पति-पत्नी समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, 2 की हालत गंभीर है।

मंदसौरFeb 13, 2025 / 12:10 pm

Faiz

Horrific accident
Horrific accident : राजस्थान के कोटा में सिमलिया के कराड़िया के पास गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही 56 यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में बस के कैबिन एरिया में सवार मंदसौर निवासी पति-पत्नी समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं, 2 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, अन्य लगभग सभी यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर से 7 फरवरी को सिद्धि विनायक यात्रा टूर बस यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। बस में 25 यात्री मंदसौर, 6 प्रतापगढ़, 6 मनासा, 1 ग्रुप रतलाम और अन्य जगह के थे। महाकुंभ में संगम स्नान करके बुधवार रात 11 बजे यात्री बस में सवार होकर प्रयागराज से निकले थे। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रही 56 यात्रियों से भरी बस गुरुवार सुबह 6 बजे खड़े ट्रक में घुसी।
यह भी पढ़ें- डंपर में जा घुसी तेज रफ्तार कार, हादसे में 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत, वाहन काटकर निकाले जा सके शव

हादसे में एमपी निवासी इन श्रद्धालुओं की मौत

इस भीषण सड़क हादसे में 54 वर्षीय कैलाशी बाई, 60 वर्षीय किशोरी लाल और 35 वर्षीय अशोक की मौत हुई है। कैलाशी और किशोरी लाल रेखवार पति-पत्नी थे। हादसे में जान गवाने वाले तीनों लोग मंदसौर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के भेजकर परिजन को जानकारी दे दी गई है। इधर, मंदसौर प्रशासन ने राजस्थान प्रशासन से संपर्क कर घायलों के संबंध में विवरण लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद बस में सवार कई यात्रियों को कराड़िया में नाड़ा का हनुमान मंदिर परिसर में ठहराया गया है। यात्रियों को दूसरी बस के जरिए एमपी लाने की व्यवस्था की जा रही है।

Hindi News / Mandsaur / दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भीषण हादसा, प्रयागराज से लौट रही बस ट्रक में घुसी, एमपी के 3 श्रद्धालुओं की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो