पत्नी को ढूंढने की फरियाद लगाने लोट लगाकर पहुंचा
मंदसौर के बोरखेड़ा घाटा का रहने वाला जगदीश रेबारी नाम का शख्स शुक्रवार को सुबह लोट लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचा। यहां उसने अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी निर्मला बाई दो बच्चों को साथ लेकर 9 मार्च को घर से चली गई है। जिसकी रिपोर्ट उसने चंदवासा पुलिस चौकी में की थी लेकिन 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब पत्नी और बच्चों को ढूंढ नहीं पाई है। जगदीश का कहना था कि उसने वो जगह भी बताई है जहां उसकी पत्नी बच्चों के साथ गई है लेकिन फिर भी पुलिस उसे वापस नहीं ला पा रही है।
शाम को लौटी पत्नी..
पति ने लोट लगाते हुए पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई उधर कुछ घंटे बाद ही पत्नी निर्मलाबाई खुद शाम को महिला थाने पहुंच गई। उसने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उसका पति जगदीश उसे प्रताड़ित करता है इसलिए वो बच्चों के साथ घर छोड़कर चली गई थी। उसने पति से जान का खतरा होने की बात कहते हुए सुरक्षा की मांग की है। इतना ही नहीं पत्नी निर्मलाबाई ने पुलिस को ये भी बताया है कि उसने लिव इन का एग्रीमेंट भी बनवा लिया है और वो लिव इन में अपने साथी के साथ ही रहना चाहती है। पति के साथ नहीं रहेगी।