script‘कर्ज ले लेना लेकिन बाप-दादाओं की जमीन मत बेचना…’, सीएम मोहन यादव की अपील | Take a loan but dont sell your forefathers land, CM Mohan Yadav appeals | Patrika News
मंदसौर

‘कर्ज ले लेना लेकिन बाप-दादाओं की जमीन मत बेचना…’, सीएम मोहन यादव की अपील

CM Mohan Yadav: मंदसौर के लिए शनिवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। सीतामऊ में प्रदेश के पहले कृषि उद्योग समागम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3812 करोड़ के निवेश प्रस्ताव वाली 11 औद्योगिक इकाइयों के निर्माण की आधारशिला रखी। इस दौरान सीएम ने लोगों से खास अपील की है।

मंदसौरMay 04, 2025 / 12:18 pm

Avantika Pandey

cm mohan yadav
CM Mohan Yadav: मंदसौर के लिए शनिवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया। सीतामऊ में प्रदेश के पहले कृषि उद्योग समागम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 3812 करोड़ के निवेश प्रस्ताव वाली 11 औद्योगिक इकाइयों के निर्माण की आधारशिला रखी। इनकी स्थापना से 7 हजार को रोजगार मिलेगा। ये इकाइयां सीतामऊ और गरोठ में लगेंगी। इनमें से कुछ प्रस्ताव 24 व 25 फरवरी को भोपाल की ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (जीआइएस-2025) में मिले थे, जबकि कुछ प्रस्ताव उद्योग समागम में मिले।
इससे पहले मुख्यमंत्री(CM Mohan Yadav) ने उद्योगपतियों-किसानों से संवाद किया। उन्होंने भरोसा दिया कि निवेशकों व किसानों के लिए सरकार के दरवाजे हमेशा खुले हैं, आगे भी खुले रहेंगे। लोगों के जीवन को बेहतर बनाना सरकार की जवाबदेही है, इसके लिए हम हर स्तर पर काम कर रहे हैं।
ये भी पढें – Cabinet Meeting: राजबाड़ा में मालवी परंपरा से होगा मोहन सरकार की कैबिनेट का सत्कार

निवेश फ्रेंडली प्रदेश

इस अवसर पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा-कृषि के साथ उद्यानिकी के क्षेत्र में नवीन उन्नत तकनीकी, अच्छी गुणवत्ता के बीज का प्रयोग करके उत्पादन को बढ़ावा देंगे। इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने भी सहभागिता की और किसान, उद्योगपतियों से कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश करने का यही, सही समय है। उन्होंने प्रदेश को निवेश फ्रेंडली बताया। इस दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा भी मौजूद रहे।
ये भी पढें – आज आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे 4 राज्यों के सीएम सहित कई VVIP, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

जो भी हो, लेकिन जमीन मत बेचना

नरवाई जलाने की घटनाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी कराई है, जिसे देखते हुए सरकार किसानों को लगातार समझाइश दे रही है। सीएम(CM Mohan Yadav) ने कहा, फसल के बाद बचे अवशेष में आग लगाने से खेत की उर्वरा शक्ति कम होती है। इस स्थिति के निराकरण के लिए मशीनें उपलब्ध कराई जा रही है और उन पर अनुदान की व्यवस्था भी है, उन्होंने किसानों से जमीनें नहीं बेचने की अपील भी की। जरूरत पड़े तो मकान गिरवी रख देना, कर्ज ले लेना लेकिन जमीन बेचने के बजाए उसे बचाना यह आमदानी बढ़ाएगी। यह बाप दादाओं की दी हुई धरोहर है, इसे बचाना।

Hindi News / Mandsaur / ‘कर्ज ले लेना लेकिन बाप-दादाओं की जमीन मत बेचना…’, सीएम मोहन यादव की अपील

ट्रेंडिंग वीडियो