scriptमहाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक की मौत, जानें आखिर कैसे हुई घटना ?  | A massive fire broke out in the bus returning from Mahakumbh, one died, know how the incident happened? | Patrika News
मथुरा

महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक की मौत, जानें आखिर कैसे हुई घटना ? 

Bus Catches Fire In Mathura: महाकुंभ से लौट रही बस में वृन्दावन में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आये के व्यक्ति की मौत हो गई है। आग लागते ही अन्य यात्री शीशा तोड़कर भागने लगे। आइये बताते हैं आखिर कैसे लगी आग ? 

मथुराJan 14, 2025 / 08:09 pm

Nishant Kumar

mathura

mathura

Bus Catches Fire In Mathura: वृंदावन में मंगलवार दोपहर एक यात्री बस में भीषण आग लग गई, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच-पड़ताल जारी है।

कब हुआ हादसा ? 

हादसा उस समय हुआ जब बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी थी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। बस में फंसे यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर छलांग लगाई। कुछ लोग अपना सामान बचाने के लिए बस की ओर दौड़े, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी। यात्रियों का सामान भी बस के साथ जलकर खाक हो गया।

कैसे लगी आग ? 

सोमवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का एक दल प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए गया था। वहां से लौटते समय वे आज वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे। बस को पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ा करने के बाद अधिकांश यात्री दर्शन के लिए निकल गए, जबकि ड्राइवर, परिचालक और कुछ यात्री बस में ही रुके रहे।  

सिगरेट से लगी आग 

घटना के समय बस में बैठा एक यात्री सिगरेट पी रहा था। इस दौरान उसके फोन पर कॉल आई, और वह जलती हुई सिगरेट बस की सीट पर छोड़कर नीचे उतर गया और फोन पर बात करने लगा। सीट से आग बस के पर्दों में फैल गई और कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। 

मौके पर पंहुचा फायर ब्रिगेड 

आग लगने की खबर मिलते ही यात्री बस की ओर भागे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। पर्यटक सुविधा केंद्र पर लगे फायर सिस्टम का उपयोग कर आग बुझाने की कोशिश की गई और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें

Mahakumbh 2025: हर हर महादेव के उद्द्घोष से गूंज उठा प्रयागराज, मकर संक्रांति पर स्नान

तेलंगाना के बुजुर्ग की हुई मौत 

बस में आग लगने के दौरान यह पता चला कि तेलंगाना के एक बुजुर्ग यात्री लापता हैं। साथी यात्रियों ने बताया कि वे आग लगने से पहले बस में ही बैठे थे। इसके बाद दमकल टीम ने बुजुर्ग यात्री की तलाश शुरू की। खोज के दौरान दमकल कर्मियों को बस के अंदर से बुजुर्ग का जला हुआ शव बरामद हुआ।

Hindi News / Mathura / महाकुंभ से लौट रही बस में लगी भीषण आग, एक की मौत, जानें आखिर कैसे हुई घटना ? 

ट्रेंडिंग वीडियो