Mathura News: यूपी के मथुरा जिले के छाता तहसील के गांव बहरावली के प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और प्रधानाध्यापिका के बीच मामूली विवाद को लेकर मारपीट शुरू हो गई। है कि दोनों कर्मचारियों के बीच काफी देर तक लात घुसे चले। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। शिक्षा के मंदिर में जंग का मैदान देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए।
बीएसए खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे मामले की जांच सौंपी है। इधर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गई है उसे इलाज के लिए फरीदाबाद स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।खंड शिक्षा अधिकारी को दो दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि गांव में प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय की सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी जौनपुर से ट्रांसफर होकर आई हैं। बुधवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती और सहायक अध्यापिका प्रीति तिवारी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। इसकी वीडियो उन्हें प्राप्त हो गया है। वीडियो में बच्चे भी महिलाओं को लात मारते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। अभी तक की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़े की शुरुआत अध्यापिका की तरफ से की गई है। उन्होंने पहले आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ हाथापाई की है। यह भी पढ़ें