चिरैयाकोट के बहलोल पर गांव निवासी अनुज कन्नौजिया पर संगीन अपराध के 23 मुकदमे मऊ और गाजीपुर जिले के थानों में दर्ज हैं। सबसे ज्यादा 6 मुकदमे मऊ कोतवाली में दर्ज हैं।
वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थाने में भी मुकदमा दर्ज है।