scriptMau News: भारी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज़, बच्चों में दिखा खासा उत्साह | Mau News: Friday prayers were offered amid heavy security, children showed great enthusiasm | Patrika News
मऊ

Mau News: भारी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज़, बच्चों में दिखा खासा उत्साह

रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज खासी अकीदत के साथ जिले भर की मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों के बाहर खासी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।

मऊMar 28, 2025 / 05:39 pm

Abhishek Singh

Mau news: चल रहे रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज खासी अकीदत के साथ जिले भर की मस्जिदों में अदा की गई। इस दौरान मस्जिदों के बाहर खासी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे। सभी मुसलमान भाइयों ने देश की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी।

सबसे ज्यादा उत्साह छोटे छोटे बच्चों में दिखा। मस्जिद के बाहर लगी दुकानों के बाहर से लोग तरह तरह की खरीददारी करते हुए दिखाई दिए। हर जगह प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साथ ही साथ कई स्थानों पर नमाज के लिए रूट डायवर्ट किया गया था। मुस्लिम वर्ग के युवाओं सहित बच्चों में अलविदा जुमे को लेकर खासा उत्साह बन रहा।

Hindi News / Mau / Mau News: भारी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज़, बच्चों में दिखा खासा उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो