scriptMau News: “एक ट्रांसफार्मर फुंका, तो फुंकेगा एक अधिकारी भी” मंत्री एके शर्मा के बयान पर जनपद में चर्चाओं का दौर जारी | Mau News: "If a transformer blows up, an officer will also blow up" Discussions continue in the district on the statement of Minister AK Sharma | Patrika News
मऊ

Mau News: “एक ट्रांसफार्मर फुंका, तो फुंकेगा एक अधिकारी भी” मंत्री एके शर्मा के बयान पर जनपद में चर्चाओं का दौर जारी

हनुमानघाट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बिजली चली गई और ऊर्जा मंत्री को टॉर्च की रोशनी में अपना चप्पल ढूंढना पड़ा। इस घटना से मंत्री जी खासे नाराज हुए और उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया वहीं दो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

मऊMar 29, 2025 / 02:21 pm

Abhishek Singh

योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मऊ पहुंचे एक शर्मा के इस बयान पर कि “एक ट्रांसफार्मर फुंकेगा तो एक अधिकारी भी फुंकेगा’ जनपद में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। लोग अपने अपने तरीके उनकी इस बात का विश्लेषण करना शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व हनुमानघाट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बिजली चली गई और ऊर्जा मंत्री को टॉर्च की रोशनी में अपना चप्पल ढूंढना पड़ा। इस घटना से मंत्री जी खासे नाराज हुए और उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के 2 अधिकारियों को निलंबित कर दिया वहीं दो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

जिले में तरह तरह की चर्चा

जनपद में चर्चाओं के इस दौर में कुछ लोगों का कहना है कि शायद मंत्री एके शर्मा अब 2027 के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं,और वो मऊ से बीजेपी के एक मजबूत उम्मीदवार बन सकते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बिजली की दुर्दशा पर आखिर मंत्री जी को एक्शन लेने में 3 साल क्यों लग गए??? लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे कि जब खुद परेशान हुए तब जा कर आंख खुली है। वहीं कुछ लोगोंबने चुटकी ली कि टॉर्च की रोशनी में सरकार की 8 साल की उपलब्धियां काफी अच्छी रहीं।

Hindi News / Mau / Mau News: “एक ट्रांसफार्मर फुंका, तो फुंकेगा एक अधिकारी भी” मंत्री एके शर्मा के बयान पर जनपद में चर्चाओं का दौर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो