प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की इंस्टाग्राम पर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से चार माह पहले चैटिंग शुरू हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। युवती के बुलाने पर युवक बीती रात बाइक से उसके घर पहुंच गया। जैसे ही गांव वालों को रात में किसी बाहरी युवक के आने की जानकारी हुई, उन्होंने युवक को पकड़ लिया और युवती के साथ कमरे में बंद कर दिया।
पंचायत में हुआ फ़ैसला
सुबह होते ही मामले की जानकारी दोनों परिवारों तक पहुंची। युवक के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पंचायत बैठी और दोनों पक्षों की सहमति के बाद शादी का फैसला लिया गया। इसके बाद गांव वालों की मौजूदगी में नजदीकी मंदिर पर वैदिक रीति-रिवाज के साथ वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सिंदूरदान की रस्म पूरी की गई। इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। युवक के पिता और गांव के ग्राम प्रधान भी विवाह के गवाह बने। बताया गया कि युवती के पिता का देहांत पहले ही हो चुका है और परिवार में केवल उसकी मां ही हैं। युवती और युवक अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन प्रेम के आगे जातिगत भेदभाव भी फीका पड़ गया।
गांव वालों ने इस प्रेम विवाह को खुले दिल से स्वीकार किया और दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनके नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दीं।