scriptसंपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में 108 शिकायतों में से 5 का हुआ तत्काल निस्तारण | Patrika News
मऊ

संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में 108 शिकायतों में से 5 का हुआ तत्काल निस्तारण

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में संपन्न, कुल 108 शिकायतों में से 5 का हुआ तत्काल निस्तारण,5 टीमें मौके पर भेजी गई।

मऊDec 08, 2024 / 04:36 pm

Abhishek Singh

जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में संपन्न हुआ। जनपद के अन्य तहसीलों में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।तहसील सदर में संपन्न संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 108 शिकायतें आई, जिनमें से 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया एवं 5 शिकायतों के तत्काल निस्तारण हेतु मौके पर टीमों को भेजा गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक राजस्व विभाग से 64,पुलिस विभाग से 12 विकास विभाग से 14 तथा शेष अन्य विभागों से संबंधित थी।

संबंधित खबरें


संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों को सही कारणों एवं नियमों से अवगत कराते हुए संतुष्ट करने को भी कहा।जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। संपूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, उप जिलाधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार सदर उमेश सिंह, नायब तहसीलदार सदर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Mau / संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में 108 शिकायतों में से 5 का हुआ तत्काल निस्तारण

ट्रेंडिंग वीडियो