scriptकैब के विरोध में यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन, थाने के अंदर घुसकर वाहनों को फूंका | Patrika News
मऊ

कैब के विरोध में यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन, थाने के अंदर घुसकर वाहनों को फूंका

दक्षिण टोला थाने की दीवार को तोड़कर थाने के अन्दर वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।

मऊDec 16, 2019 / 08:58 pm

Akhilesh Tripathi

Violence in Mau
1/4

कैब के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले किया ।

Violence in Mau
2/4

प्रदर्शनकारियों की तरफ से जमकर पथराव भी किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी को भी चोटें आई ।

Violence in mau
3/4

मऊ के सदर चौक से लेकर मिर्जाहादिपुरा चौक तक बड़ी संख्या में लोग नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़क पर उतरे और इस कानून का जमकर विरोध किया ।

Violence in mau
4/4

उग्र प्रदर्शनकारियों ने थाने के अंदर घुसकर बाइक सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया ।

Hindi News / Photo Gallery / Mau / कैब के विरोध में यूपी के मऊ में हिंसक प्रदर्शन, थाने के अंदर घुसकर वाहनों को फूंका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.