scriptWeather update: मार्च में बने मई जैसे हालात, लू चलाने से घरों में दुबके लोग | Patrika News
मऊ

Weather update: मार्च में बने मई जैसे हालात, लू चलाने से घरों में दुबके लोग

उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी हो गया है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने लू का एहसास कराना शुरू कर दिया है।

मऊMar 28, 2025 / 09:44 pm

Abhishek Singh

up weather
उत्तर प्रदेश में गर्मी का प्रकोप जारी हो गया है। 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने लू का एहसास कराना शुरू कर दिया है। तेज लू के कारण दोपहर में घरों में ही दुबकने को लोग मजबूर हो रहे। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में पर मार्च मे ही 41 डिग्री के पार चला गया है।

वैज्ञानिकों के अनुसार अभी कुछ दिन तक ऐसे ही लू चलती रहेगी और मौसम में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा।
बात की जाए मऊ जिले की तो आज मऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। यहां भी दोपहर 12 बजे से चल रही गर्म और तेज हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है।

Hindi News / Mau / Weather update: मार्च में बने मई जैसे हालात, लू चलाने से घरों में दुबके लोग

ट्रेंडिंग वीडियो