19 जुलाई की रात से नहीं चल सकेंगे भारी वाहन ( Kanwar yatra )
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर 19 जुलाई की रात से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ डीआईजी कलानिधी नैथानी ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस से भी इस बारे में वार्ता कर ली गई है। तय हुआ कि कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहन चलते रहेंगे, यानी मेरठ से दिल्ली की कनेक्टीविटी बनी रहेगी। अभी मुजफ्फरनगर से मेरठ हाइवे की भी एक साइड आम लोगों के लिए खुली है। केवल एक साइड पर कांवड़ियां चल रहे हैं और एक लेन पर दोनों ओर से सामान्य वाहन निकाले जा रहे हैं।
कांवड़ियों की संख्या के आधार पर बदल सकते हैं नियम
मेरठ एक्सप्रेस-वे कांवड़ यात्रा के दौरान खुला रहेगा लेकिन यह भी कहा गया है कि अगर डाक कांवड़ियों की संख्या उम्मीद से अधिक हो जाती है तो ऐसे में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को भी वन-वे किया जा सकता है। यह अलग बात है कि इसकी उम्मीद कम है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जल से दो दिन पहले अगर डाक कावड़ियों की संख्या में अधिक इजाफा होता है तो व्यवस्था बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है।