scriptदिल्ली में काम करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का 5वां चरण जल्द पूरा | meerut-delhi-expressway-update-2025 | Patrika News
मेरठ

दिल्ली में काम करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का 5वां चरण जल्द पूरा

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। इससे मेरठ, बिजनौर के लाखों लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा।

मेरठMar 26, 2025 / 08:41 am

Aman Pandey

Expressway Completion,Delhi-Meerut Travel,Faster Commute,Traffic-Free Journey,Big Infrastructure Update,Expressway Deadline, Agra Lucknow Expressway,agra-lucknow expressway,cm yogi,Ganga Expressway,Ganga Expressway extention,Infra news UP,Prayagraj-Mirzapur to Meerut-Haridwar in UP Budget,Suresh Khanna,up budget 2025,up news
नई दिल्ली में सांसद अरुण गोविल ने मंगलवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के चेयरमैन संतोष कुमार यादव और प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण को लेकर वार्ता की। सांसद ने इस चरण की धीमी प्रगति पर चिंता जाहिर की।
सांसद ने चेयरमैन को बताया कि इस चरण के पूरा होने से बिजनौर, मवाना, बहसूमा, साकेत, गंगानगर, शास्त्रीनगर, जागृति विहार आदि इलाके के लाखों लोगों को दिल्ली आने-जाने में आसानी हो जाएगी। चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त चरण दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके निर्माण में समस्त बाधाओं का निराकरण हो गया है। अब युद्ध स्तर पर काम होगा।

दिसंबर तक पूरा होगा पांचवां चरण

सांसद ने चेयरमैन से मीडिया में एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण को लेकर आ रही जानकारी पर चिंता जताई। सांसद ने कहा कि एक्सप्रेसवे के पहले चार चरण तो बहुत प्राथमिकता के आधार पर बनाये गए, लेकिन पांचवें चरण के पूरा करने में विशेष रुचि नहीं दिखाई जा रही है। एनएचएआई चेयरमैन ने कहा कि दिसंबर तक पांचवां चरण पूरा हो जाएगा।

Hindi News / Meerut / दिल्ली में काम करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का 5वां चरण जल्द पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो