script18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात | Saurabh Murder Case Update Saurabh Rajput Muskan Rastogi Love Story | Patrika News
मेरठ

18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Saurabh Muskan Love Story: सौरभ राजपूत और मुस्कान रस्तोगी एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे। दोनों ने 18 साल की उम्र में भाग कर शादी कर ली थी। आइए जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी।

मेरठMar 22, 2025 / 09:33 am

Sanjana Singh

18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

Saurabh Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की चर्चा हर तरफ हो रही है। पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच, मुस्कान और सौरभ के रिश्ते का एक और सच उजागर हुआ है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। मुस्कान की मां के मुताबिक, मुस्कान और सौरभ की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी, जब वे 11-12 साल के थे। 

कैसे हुई थी सौरभ-मुस्कान की पहली मुलाकात?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान की मां ने बताया कि मुस्कान और सौरभ की प्रेम कहानी बचपन में शुरू हुई थी। दरअसल, मुस्कान के नानाजी ब्रह्मपुरी में ज्योतिषी का काम करते थे। सौरभ का परिवार ब्रह्मपुरी में रहता था और उनकी मां को ज्योतिषी में काफी भरोसा था। अक्सर वह मुस्कान के नानाजी के घर कुंडली दिखाने जाती थी और इस दौरान सौरभ को साथ लेकर जाती थी। मुस्कान उन दिनों अपने नाना के घर ही रहती थी। उसी समय दोनों की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान की मां ने बताया कि मुस्कान और सौरभ दोनों ही छोटी उम्र से शादी करना चाहते थे। 18 साल के होने के बाद दोनों ने तय कर लिया कि अब शादी करेंगे। जब दोनों ने अपने-अपने परिजनों से शादी का जिक्र किया तो दोनों परिवारों ने साफ इंकार कर दिया और काफी समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद, दोनों नहीं माने और शादी की बात पर अड़े रहे। 

सौरभ के साथ घर से भागी मुस्कान 

मुस्कान की मां ने खुलासा किया कि मुस्कान पहले सौरभ के साथ घर से भाग चुकी है। एक दिन दोपहर के समय में मुस्कान घर से भाग गई और दो दिन तक उसका कोई अता-पता नहीं था। बाद में घरवालों को यह जानकारी हुई कि मुस्कान सौरभ के साथ भागी है। दो दिन बाद पुलिस की मदद से दोनों को वापस घर बुलाया गया। इसके बाद, एक बार और मुस्कान और सौरभ घर से भागे थे, लेकिन वापस आ गए। 

18 साल की उम्र में की शादी

मुस्कान की मां ने बताया कि दोनों ने 18 साल की उम्र में ही शादी कर ली। एक दिन सुबह 5 बजे मुस्कान घर से सौरभ के साथ भाग गई। बाद में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है। इस पर सौरभ के घरवालों ने उसे घर से निकाल दिया। तब से दोनों अलग किराए के मकान में रहते थे। 

Hindi News / Meerut / 18 की उम्र में सौरभ-मुस्कान ने की शादी, घर से दो बार भागे, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो