scriptसौरभ की सड़ती रही लाश, होटल में ऐश करती रही मुस्कान, 14 दिन तक साहिल के साथ मनाई खुशी | Saurabh's body kept rotting, Muskaan kept enjoying herself in the hotel, Muskaan-Sahil's horrifying story of 14 days | Patrika News
मेरठ

सौरभ की सड़ती रही लाश, होटल में ऐश करती रही मुस्कान, 14 दिन तक साहिल के साथ मनाई खुशी

सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को कैब चालक 14 दिन तक घुमाता रहा। परतापुर के अजब सिंह को पता ही नहीं चला कि दोनों बेरहम हो सकते हैं। 19 मार्च को जब उसने अखबर में दोनों के फोटो देखी तो हैरान रह गया।

मेरठMar 23, 2025 / 05:10 pm

Aman Pandey

saurabh rajput, muskan rastogi, sahil shukla, आईपीएल, मुस्कान रस्तोगी, सौरभ हत्याकांड, साहिल शुक्ला, Meerut murder case, meerut murder case details in hindi, meerut murder case update, saurabh murder case, saurabh murder case meerut in hindi, saurabh meerut case in hindi, मेरठ हत्या कांड, मर्चेंट नेवी अधिकारी हत्या, पत्नी ने प्रेमी संग हत्या, शव के टुकड़े कर ड्रम में भरा, सीमेंट में लाश छिपाई, ब्रह्मपुरी थाना मामला, पुलिस जांच और खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, दिल दहला देने वाली वारदात, पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा
परतापुर के कैब चालक अजब सिंह को अंदाजा भी नहीं था कि जिन प्रेमी-प्रेमिका को वह 14 दिन तक घुमा रहा है, वे एक खौफनाक हत्याकांड के आरोपी है। 19 मार्च को जब उसने अखबर में दोनों के फोटो देखी तो सन्न रह गया। पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है।
अजब सिंह ने बताया कि मुस्कान ने 4 मार्च को कैब बुक की थी। 14 दिन के लिए 54 हजार रुपये में बुकिंग हुई थी। शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली चुंगी से मुस्कान और साहिल उसकी कैब में बैठे। सुबह शिमला पहुंचे। यहां तीन दिन तक दोनों रुके। इसके बाद कसोल चलने के लिए कहा। वहां पांच दिन रुके और मौज मस्ती की। बर्फ में खेले। पब में जाकर डांस किया। मुस्कान ने 16 मार्च को उसे ऑनलाइन रुपये भेजे। साहिल के लिए केक मंगाया, जिस पर शंकर लिखा था।

साहिल ने रास्ते में खरीदी थी बीयर

हिमाचल से लौटते समय साहिल ने शामली में गाड़ी रुकवाई। पास की दुकान से बीयर खरीदी। तब उसने मुस्कान को पहली बार बीयर पीते हुए देखा। जब बात करनी होती या फोन आता तो गाड़ी उतर जाते थे, फिर बात करते थे।

कैब चालक ने भी वायरल किए वीडियो

पुलिस के मुताबिक, कैब चालक के मोबाइल में मुस्कान और साहिल के वीडियो मिले हैं। उसने भी कई वीडियो वायरल किए हैं। कैब चालक का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। केक वाली वीडियो और ऑडियो भी कैब चालक ने वायरल किए हैं।

3 मार्च को पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की 3 मार्च की रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और लाश के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में डाल दिए। ऊपर से पूरे ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर भर दिया। इसके बाद पत्नी और उसका प्रेमी शिमला घूमने चले गए। लौटकर आने के बाद मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।

Hindi News / Meerut / सौरभ की सड़ती रही लाश, होटल में ऐश करती रही मुस्कान, 14 दिन तक साहिल के साथ मनाई खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो