मगर असली ट्विस्ट तब आया, जब पत्नी ने धमकी दे डाली , पत्नी ने गुस्से में कहा ‘अगर अब भी नहीं सुधरा, तो सौरभ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भर दूंगी’ बस फिर क्या था… पति का सारा नशा हवा हो गया और वो सीधे थाने जा पहुंचा।
यह भी पढ़ें
‘हर दिन शराब, हर दिन झगड़ा… अब काटकर ड्रम में ही भर दूंगी’। ये सुनकर एक शराबी पति का ऐसा नशा उतरा कि सीधे थाने जा पहुंचा। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला सामने आया है।
मेरठ•Mar 24, 2025 / 09:25 pm•
ओम शर्मा
Hindi News / Meerut / पत्नी बोली ‘काटकर ड्रम में भर दूंगी’ सुनते ही पति का नशा छू हो गया, भागकर पहुंचा थाने