जल्द शुरू होंगे कार्य
पर्यटन अधिकारी प्रीति ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मेरठ मंडल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गढ़मुक्तेश्वर और शुक्रताल के अलावा सहारनपुर के विभिन्न स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए विभाग ने शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजे थे। स्थानीय लोगों के लिए अच्छी बात ये है कि अब उन प्रस्तावों पर पर्यटन मंत्री ने सहमति की मोहर लगा दी है। यानी साफ है कि अब शीघ्र ही मेरठ परिक्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन कार्यों को शुरू किया जाएगा।
सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ में होगा विकास
इस बजट से महाभारत कालीन स्थलों का सौन्दर्यीकरण करने के साथ-साथ मेरठ के रोहटा के ग्राम पूठखास में महाभारत कालीन अति प्राचीन पाण्डेश्वर महादेव मंदिर का विकास होगा। मेरठ से शुरू हुई 1857 की क्रांति वाले स्थलों और मेरठ में शहीद स्मारक का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इनके साथ ही सरधना और हस्तिनापुर का समेकित पर्यटन विकास होगा। इसके लिए उत्तर-प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था बनाए जाना है। इस योजना के सफल हो जाने का बाद मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के स्थल और अधिक सुंदर हो जाएंगे।