scriptUP Police : पार्टी में जाने के लिए पुलिसवालों ने करा दिया फर्जी बवाल, मामला खुलने पर सारे सस्पेंड | UP Police: Policemen created fake ruckus to go party in meerut | Patrika News
मेरठ

UP Police : पार्टी में जाने के लिए पुलिसवालों ने करा दिया फर्जी बवाल, मामला खुलने पर सारे सस्पेंड

UP Police : 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक पार्टी में जाना था लेकिन ड्यूटी पर थे तो दिमाग लगाया और पार्टी में फर्जी बवाल की सूचना फ्लैश करा दी ताकि उन्हे पार्टी स्थल पर पहुंचने के लिए कहा जाए।

मेरठNov 06, 2024 / 10:25 am

Shivmani Tyagi

UP 112

यूपी 112 का प्रतीकात्मक फोटो

UP Police : “पुलिस रस्सी का सांप बना देती है” ये कहावत तो आपने सुनी होगी लेकिन मेरठ में यूपी पुलिस के सिपाहियों ने जो किया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यहां 112 पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को एक पार्टी में जाना था। ये सभी ड्यूटी पर थे। इन्होंने दिमाग लगाया और जिस पार्टी में इन्हे जाना था उसी पार्टी में बवाल की फर्जी सूचना फ्लैश करा दी। इसके बाद यूपी पुलिस 112 के लखनऊ मुख्यालय से इन पुलिसवालों को पार्टी में जाने का इवेंट मिला। पार्टी में पहुंचकर इन्होंने मुख्यालय को बता दिया कि छोटा-मोटा मामला था समझा-बुझाकर शांत करा दिया है। यहां तक सब ठीक था लेकिन एक घंटे बाद इन पुलिसवालों की पोल खुल गई। इस लापरवाही पर सभी चार पुलिसकर्मियों के सस्पेंड कर दिया गया है।

राह चलते आदमी के फोन से पुलिसवालों ने ही दी फर्जी सूचना

यूपी पुलिस 112 के मुख्यालय को जब किसी घटना की सूचना मिलती है तो सबसे पहले यह देखा जाता है कि उस स्थान के सबसे नजदीक कौन सी पीआरवी यानी पुलिस की गाड़ी है। फिर उसी पीआरवी को इंवेट दिया जाता है, यानी मौके पर जाने के लिए कहा जाता है। इन पुलिस वालों विभाग के इस सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए पूरा दिमाग लगाया। ये अपनी पीआरवी को पार्टी वाले स्थान के पास ले गए और फिर वहीं से एक आदमी का फोन मांगा। इस आदमी से पुलिस वालों ने कहा कि ‘हमारा फोन डाऊन हो गया है एक जरूरी कॉल करवा दीजिए’ इस पर उस आदमी ने अपना फोन पुलिसवालों को दे दिया। इन पुलिस वालों ने 112 पर कॉल करके फर्जी सूचना देते हुए कहा कि यहां एक पार्टी चल रही है जिसमें बवाल हो गया है, जल्दी पुलिस भेज दीजिए। इस पर मुख्यालय ने लोकेशन सर्च की तो सबसे नजदीक इन्ही पुलिसवालों की पीआरवी खड़ी थी। इस तरह इन्हे ये इवेंट मिल गया। पुलिस वालों का आइडिया काम कर गया और ये सभी पार्टी में पहुंच गए। पार्टी में जाकर इन्होंने अपने फोन से मुख्यालय को सूचना कर दी कि छोटा सा मामला था जो समझा-बुझाकर निपटा दिया है। यहां तक सब ठीक था लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने इन सभी पुलिसकर्मियों की पोल खोल दी।

मुख्यालय से फीडबैक के लिए आई कॉल तो खुला मामला ( UP Police)

इन पुलिसवालों की करतूत उस समय खुल गई जब इवेंट क्लोज होने के बाद यूपी 112 के मुख्यालय से उस नंबर पर कॉल की गई जिस नंबर से सूचना भेजी गई थी। मुख्यालय पर बैठे ऑपरेटर ने उस आदमी के नंबर कर कॉल करके पूछा कि आपने बवाल की जो सूचना दी थी वो खत्म हो गया ? ये भी पूछा कि आप यूपी 112 की कार्यवाही से संतुष्ट हैं? इस पर उस आदमी ने कहा कि मैने कोई सूचना नहीं दी थी। रास्ते में कुछ पुलिसवाले मिले थे और उन्होंने मुझसे एक कॉल करने के लिए फोन मांगा था। इस तरह ये मामला खुला तो मुख्यालय पर ऑपरेटर भी हैरान रह गया। तुरंत इसकी सूचना मेरठ एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा को दी गई। इस घोर लापरवाही पर सभी चार पुलिसकर्मियों के सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना अब पूरे महकमें में चर्चा का विषय बन गई है।

Hindi News / Meerut / UP Police : पार्टी में जाने के लिए पुलिसवालों ने करा दिया फर्जी बवाल, मामला खुलने पर सारे सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो