गुरुवार को मिर्जापुर नगर के बीएलजे इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में यह आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं। हाथों में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो लिखा हुआ तख्ती लिए तौकीर अहमद ने बटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो सेफ रहोगे के साथ बाकायदा अभी तो चाय वाला 2029 में गाय वाला लिखकर चर्चा के केंद्र बिंदु में रहे हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ उनके लिखे हुए यह बोल जनसभा में आने वाले लोगों के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र रहा है, बल्कि वह लोगों के लिए किसी सेल्फी पॉइंट से कम नहीं रहे हैं।
‘पत्रिका’ से मुखातिब होते हुए तौकीर बड़े ही बेबाकी से कहते हैं कि, “गाय हमारी माता है और हिंदू धर्म की आस्था से जुड़ी हुई हैं, जिनके दूध को पीकर हम सभी पले बढ़े हुए हैं। ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए यह सिर्फ हिंदू समाज की नहीं बल्कि हम सभी की मांग है। किसानों के लिए गौ माता इनकम (आय) का श्रोत भी हैं, हम चाहते हैं कि इनका संरक्षण हो।
माम लिचिंग, गौ तस्करी पर रोक लगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का भी पूर्ण समर्थन करते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे, बटोगे तो कटोगे किसी हिंदू-मुस्लिम के लिए नहीं कहां है किसी ईसाई के लिए नहीं कहा है , किसी धर्म का नहीं लिया है। बल्कि समाज के एकजुटता पर जोर दिया है।
गौ हत्या पूरी तरह से बंद होना,