scriptदो साल से नहीं की बहु की विदाई, समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी | Mirzapur: The daughter-in-law has not been sent off for two years, the complainant reached the resolution day | Patrika News
मिर्जापुर

दो साल से नहीं की बहु की विदाई, समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में समाधान दिवस की जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों के सामने एक अजीब शिकायत पहुंची। जिसे सुनने के बाद अधिकारियों ने उसे आपसी बातचीत से निपटाने का आग्रह किया।

मिर्जापुरMar 24, 2025 / 11:39 pm

Krishna Rai

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के सिरावल गांव में स्थित शिवधर के बेटे की शादी दो साल पहले अतरी गांव में हुई थी। शादी के बाद से दुल्हन अपने मायके में रह रही है, और उसके घरवाले अब तक बहू को विदा करने को तैयार नहीं हैं। इस परिवारिक विवाद ने शिवधर को बहुत परेशान कर रखा था, और उन्होंने शनिवार को समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर मामले के समाधान की गुहार लगाई।
मामले की सुनवाई करते हुए, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को बुलाया और उनके बीच आपसी सहमति से मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। यह कदम प्रशासन की ओर से लिया गया, जिससे दोनों परिवारों के बीच की समस्या का सौहार्दपूर्ण समाधान हो सके। समाधान दिवस का आयोजन हर सप्ताह किया जाता है, जिसमें जिलेभर से लोग अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखते हैं, और अधिकारी संबंधित मुद्दों पर त्वरित समाधान की दिशा में कदम उठाते हैं।
समाधान दिवस पर यह मुद्दा बहुत गंभीर रूप से उठाया गया क्योंकि परिवारों के बीच इस तरह के विवादों का निपटारा न केवल कोर्ट के जरिए किया जा सकता है, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी इसे सुलझाया जा सकता है। एसडीएम ने दोनों पक्षों से विस्तार से बातचीत की और इस समस्या का समाधान परिवारिक समझ से निकालने की कोशिश की। प्रशासन के इस प्रयास से उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों परिवार जल्द ही इस मामले का सौहार्दपूर्ण हल निकालेंगे।

Hindi News / Mirzapur / दो साल से नहीं की बहु की विदाई, समाधान दिवस में पहुंचा फरियादी

ट्रेंडिंग वीडियो