scriptकेंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का सीएम योगी को फिर लेटर बम,मिर्जापुर के लिए यह डिमांड | Union Minister Anupriya Patel's letter to CM Yogi, this demand for Mirzapur | Patrika News
मिर्जापुर

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का सीएम योगी को फिर लेटर बम,मिर्जापुर के लिए यह डिमांड

अपने पत्रों के कारण सुर्खियों में रहने वाली केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार फिर उन्होंने सीएम योगी से मिर्जापुर के लिए यह बड़ी डिमांड की हैं।

मिर्जापुरDec 25, 2024 / 03:30 pm

anoop shukla

भारत सरकार की केंद्रीय राज्य मंत्री व जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखी हैं। इस बार अनुप्रिया पटेल ने चुनार के पोस्टमार्टम हाउस को दुबारा शुरू कराने की मांग की है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि CMO मिर्जापुर ने 5 दिसंबर 2024 को पत्र लिखकर विकासखंड नरायनपुर के चुनार में स्थित पोस्टमार्टम हाउस चीरघर को बंद करने का आदेश जारी किया है। इस पत्र पर अनुप्रिया ने सीएम योगी से संज्ञान लेने का निवेदन किया है।
यह भी पढ़ें

कुशीनगर में किसानों और चीनी मिलकर्मियों के बीच जमकर पथराव, दोनो पक्षों के कई लोग घायल

पोस्टमार्टम हाउस बंद होने से बड़ी आबादी को दिक्कत

अपने पत्र के जरिए अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी को बताया है कि इस पोस्टमार्टम हाउस के बंद हो जाने से उनके संसदीय क्षेत्र के इस विकास खंड में परेशानी हो रही है, उनका कहना है कि राजगढ़, जमालपुर, सीखड़, नारायणपुर, पटेहरा और अहरोरा तथा चुनार नगर पालिका जैसे क्षेत्र इसी पोस्टमार्टम हाउस के अंतर्गत आते हैं। ऐसे में इसके बंद होने से बड़ी आबादी को दिक्कत हो रही है। ऐसे में इस पोस्टमार्टम हाउस को तत्काल प्रभाव से बंद करने के स्थान पर मानक के अनुसार संसाधनों से पूर्ण कराकर जनहित में संचालित करने का निर्देश देने का कष्ट करें।

Hindi News / Mirzapur / केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का सीएम योगी को फिर लेटर बम,मिर्जापुर के लिए यह डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो