ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM बॉब हॉक का 89 वर्ष की आयु में निधन
•May 17, 2019 / 08:11 am•
Mohit Saxena
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के दिग्गज नेता बॉब हॉक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया
1980 के दशक में देश की राजनीति में हॉक ने अपना वर्चस्व कायम किया था
बीयर और क्रिकेट के बहुत बड़े शौकिन प्रसिद्ध करिश्माई राजनीतिज्ञ बॉब हॉक ने 1983 से 1991 तक देश की सेवा की और ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था को आधुनिक बनाने का श्रेय भी बॉब को ही दिया जाता है
बॉब हॉक 1947 में 18 वर्ष की उम्र में ही लेबर पार्टी में शामिल हो गए थे
इसके बाद 1953 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रोड्स छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए संघर्ष शुरू किया, फिर बाद में ट्रेड यूनियन आंदोलन में शामिल हो गए
बॉब हॉक ने पहली बार 1980 में संसदीय चुनाव जीतते हुए सांसद बने और फिर 1983 में लेबर पार्टी के नेता बने। ऐसा माना जाता है कि हॉक को बीयर से बहुत प्यार था और वे अपनी मस्तमौला जिन्दगी जीने के लिए जाने जाते थे
Hindi News / Photo Gallery / world / Miscellenous World / ऑस्ट्रेलिया के पूर्व PM बॉब हॉक का 89 वर्ष की आयु में निधन, उनकी याद में कुछ तस्वीरें