पत्नी की नौकरी के बाद बदला व्यवहार
पीड़ित का कहना है कि उसने शादी के बाद मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया और काबिल बनाया, जिससे उसे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी मिल गई। लेकिन नौकरी लगने के बाद उसकी पत्नी की नजदीकियां पड़ोस में रहने वाले एक युवक से बढ़ गईं।
विरोध पर दिया था भरोसा, फिर भी नहीं सुधरी पत्नी
जब पति ने इस संबंध पर आपत्ति जताई तो पत्नी ने मायकेवालों की मौजूदगी में माफी मांगते हुए दोबारा ऐसा न करने का वादा किया। हालांकि, कुछ समय बाद पत्नी का ट्रांसफर दूसरे जिले में हो गया, लेकिन वहां भी उसका प्रेमी उससे मिलने पहुंचने लगा।
21 जून की रात को घर में हुआ हमला
पीड़ित ने आरोप लगाया कि 21 जून की रात करीब 9 बजे जब वह काम से घर लौटा, तो वहां उसकी पत्नी और दोनों साले पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो पीड़ित के पास मौजूद है।
पुलिस जांच में जुटी, विवेचना के बाद होगी कार्रवाई
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।