scriptयह है मीट कारोबारी मोइन कुरैशी का किला, 20 से 30 फुट ऊंची हैं दीवारें- देखें तस्‍वीरें | Patrika News
मुरादाबाद

यह है मीट कारोबारी मोइन कुरैशी का किला, 20 से 30 फुट ऊंची हैं दीवारें- देखें तस्‍वीरें

पहले हवाला कांड और अब सीबीआई को घूस देने के आरोप में फंसे मीट कारोबारी मोइन कुरैशी रामपुर के रहने वाले हैं

मुरादाबादOct 29, 2018 / 04:26 pm

sharad asthana

Moin Qureshi
1/4

कहा जा रहा है कि सीबीआई में मचे 'दंगल' के पीछे मीट कारोबारी मोइन कुरैशी भी एक वजह है।

Moin Qureshi
2/4

मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की रामपुर में करोड़ों रुपये की कोठी है।

Moin Qureshi
3/4

कोठी में बिहार के तीन नौकर रहते हैं। उन्होंने बताया कि कोठी की साफ सफाई से लेकर टेलीफोन बिल, बिजली बिल वे ही चुकाते हैं। मोइन साल भर में 2-3 बार ही अक्सर शाम को अपनी फैमिली के साथ वहां आते हैं और सुबह चले जाते हैं।

Moin Qureshi
4/4

मोइन कुरैशी अपने पड़ोसियों से ज्यादा बातचीत नहीं रखते और ना ही ईद के मौके पर किसी से मिलते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Moradabad / यह है मीट कारोबारी मोइन कुरैशी का किला, 20 से 30 फुट ऊंची हैं दीवारें- देखें तस्‍वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.