scriptमंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के, कांग्रेस की दुकान अब बंद होना तय- प्रमोद कृष्णम | pramod krishnam spoke on Temple-mosque and congress party | Patrika News
मुरादाबाद

मंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के, कांग्रेस की दुकान अब बंद होना तय- प्रमोद कृष्णम

Moradabad News: कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कहा कि मंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के हैं और सभी रंग परमात्मा के बनाए हुए हैं।

मुरादाबादMar 16, 2025 / 10:36 pm

Mohd Danish

pramod krishnam spoke on Temple-mosque and congress party

Moradabad News: मंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के..

Moradabad News Today: रविवार को मुरादाबाद के एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस की दुकान बंद होना तय बताया और बोले इस दुकान में न तो सौदा बचा है और न ही कोई ग्राहक। कांग्रेस के हाशिये पर पहुंचने के जिम्मेदार राहुल गांधी हैं। कांग्रेस तभी बच सकती है जब राहुल गांधी को हटाया जाए।
यह भी पढ़ें

बीच-बचाव करने गए दंपति पर हमला, लाठी-डंडों से किया लहूलुहान, एक गिरफ्तार

इसकी के साथ कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई के दौरान रंग को लेकर उपजे विवाद पर कहा कि रंग किसी सम्प्रदाय का नहीं होता है, जितने भी रंग हैं ये सभी भारतीय संस्कृति के हैं और मुझे नहीं लगता है कि इस विवाद के पीछे कोई मजबूत तर्क है।

Hindi News / Moradabad / मंदिर-मस्जिद पर चाहे जो रंग करो, सारे रंग भारत के, कांग्रेस की दुकान अब बंद होना तय- प्रमोद कृष्णम

ट्रेंडिंग वीडियो