बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। पिछले कुछ दिनों से ठंड से राहत महसूस कर रहे लोगों को फिर से बदलते मौसम का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही हल्का से मध्यम कोहरा भी छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
जानें मौसम अपडेट्स
इस बारिश की वजह से तापमान में भी बदलाव आ सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में कोहरा का सिलसिला जारी रहने वाला है। प्रदेश में देर रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में 3 फरवरी से मौसम बदलने जा रहा है। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने का आसार जताया गया है।