गुरुवार को पूरे शहर में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर के समय सड़कें लगभग सुनसान रहीं। जरूरी कामों के लिए ही लोग बाहर निकले, अन्यथा अधिकांश लोग घरों में ही दुबके रहे। गर्मी का असर इतना अधिक था कि सुबह से ही लू जैसे हालात बनने लगे। दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की तीव्र किरणें सीधे सिर पर आग की तरह महसूस हुईं।
घरों में भी राहत नहीं, पंखे और कूलर बेअसर
गर्मी से सिर्फ बाहर निकलने वाले ही नहीं, बल्कि घरों में रहने वाले लोग भी परेशान रहे। शहर के अधिकांश घरों में पंखे और कूलर चलने के बावजूद गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। उमस के कारण वातावरण भारी और असहज बना रहा। आर्द्रता का स्तर 37 प्रतिशत तक पहुंच गया, जिससे लोगों को लगातार पसीना आता रहा और थकान महसूस होती रही। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह इस सीजन की सबसे गर्म दोपहरों में से एक रही। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। घरों में बिजली की खपत भी सामान्य दिनों से कहीं अधिक रही, जिससे कुछ इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या भी सामने आई।
सार्वजनिक स्थलों पर भी सन्नाटा
गर्मी का असर केवल घरों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि बाजार, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी इसका असर साफ देखा गया। दोपहर 12 बजे के बाद मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। ऑटो और रिक्शा चालकों को सवारी के लिए इंतजार करना पड़ा, जबकि सड़क किनारे लगे खाद्य-पेय पदार्थों के स्टॉल भी खाली नजर आए। नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर स्टॉल्स और प्याऊ पर थोड़ी चहल-पहल देखी गई, जहां लोग थोड़ी राहत पाने के लिए रुके। हालांकि, यह इंतजाम शहर की आबादी के मुकाबले काफी नाकाफी साबित हुए।
मौसम विभाग की चेतावनी: तापमान और बढ़ेगा
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके साथ ही लू चलने के भी संकेत हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। लगातार पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और धूप में बाहर निकलने पर सिर ढकने की भी सलाह दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर
गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर में पानी की कमी से चक्कर आना, उल्टी, थकान और हीट स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके लिए पर्याप्त पानी पीना, नारियल पानी, नींबू पानी और फलों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है।