ग्वालियर के युवक की गोली मारकर हत्या, गुर्जर समाज में आक्रोश
– मृतक के साथी व समाज के जिम्मेदारों का आरोप, पुलिस ने गोली मारकर की है हत्या, पुलिस बोली, चोरी का ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, हत्या किसने की जांच कर रहे हैं
– ट्रैक्टर से जौरा अपनी रिश्तेदारी से अपने गांव डांडा खिरक भंवरपुरा जा रहा था मृतक
मुरैना. पगारा रोड जौरा पर रात में ग्वालियर के युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त है। मृतक के साथ प्रत्यक्षदर्शी व समाज ने गोली मारकर जौरा पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना हैं कि युवक की हत्या किसने की, मामले की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच नेमी (24) पुत्र फूल सिंह गुर्जर निवासी डांडा खिरक मौजा जखौदा थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर जौरा अपने रिश्तेदारी से ट्रैक्टर लेकर पगारा रोड होते हुए अपने गांव डांडा खिरक जा रहा था। रात को पुलिस कॉबिंग गश्त पर थी, इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में नेमी गुर्जर को जौरा और फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंची, वहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस बात को तो स्वीकार कर रही है कि नेमी गुर्जर की गोली मारकर हत्या की गई लेकिन किसने और क्यों की है, यह अभी जांच का विषय बता रही है। साथ ही पुलिस का कहना हैं कि मृतक शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रैक्टर को लेकर जा रहा था, उसके साथ दो लोग और थे, संभवह तह इनके बीच ही विवाद हुआ होगा, गोली किसने मारी, जांच कर रहे हैं। ट्रैक्टर को जौरा थाने में रखा गया है। हत्या को लेकर गुर्जर समाज में काफी आक्रोश है। दिन भर पीएम हाउस पर हंगामा होता रहा। समाज व परिवार के लोगों ने कहा कि जब तक हत्या का मामला दर्ज नहीं हो जाता, तब तक बॉडी नहीं ले जाएंगे। एडीशनल एसपी गोपाल सिंह धाकड़ के समझाने के बाद देर शाम करीब साढ़े छह बजे बॉडी को ले जाने के लिए परिजन तैयार हुए।
गुर्जर समाज के आव्हान का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हुई अलर्ट आजाद समाज पार्टी (काशीराम) रामप्रीत कंषाना का एक वीडियो सोशल साइड पर वायरल हुआ, जिसमें नेमी गुर्जर की जौरा पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या करने की बात कही। उक्त वीडियो में गुर्जर समाज से अपील की कि सभी बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मुरैना पहुंचे, जहां पुलिस के अन्याय के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इस वीडियो के सामने आने पर पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड़ पर आ गए और पीएम हाउस पर बज्र वाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया और ड्रॉन व अन्य साधनों से वीडियोग्राफी करवाई गई।
प्रत्यक्षदर्शी बोला: नेमी को पुलिस ने मारा है प्रत्यक्षदर्शी भारत गुर्जर ने बताया कि मैं और धर्मेन्द्र लोधी मोटरसाइकिल पर थे आगे चल रहे थे, हमारे पीछे ट्रैक्टर लेकर नेमी चाचा चल रहे थे। जौरा में त्यागी से 80 हजार रुपए में ट्रैक्टर खरीदा, 40 हजार नगद देकर और उधारी करके ट्रैक्टर खरीदा था। नेमी गुर्जर (चाचा) ट्रैक्टर चलाकर ले जा रहे थे। रात 11 से 12 बजे के बीच की बात है जैसे ही हम लोग नवोदय स्कूल से आगे नहर के पास पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया, मैं व धर्मेन्द्र लोधी आगे चले गए और नेमी चाचा को पुलिस ने दबोच लिया। उसके ऊपर करीब दस पुलिस जवान चढ़े हुए थे, डर के मारे हम दोनों वहां से भाग गए, उसके बाद पुलिस ने ही नेमी चाचा को मारा है। दो दिन में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो होगा आंदोलन गुर्जर समाज के नेता व जिला पंचायत के सदस्य ऐंदल सिंह मावई ने कहा है कि हमने अपने समाज का युवा खोया है। एसपी को मामले में संज्ञान लेना चाहिए। नेमी को पुलिस ने ही मारा है, अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो हम समाज के बैनर पर एसपी ऑफिस पर धरना देकर आंदोलन करेंगे। कथन
कॉबिंग गश्त में सर्चिंग चल रही है, उसी दौरान सूचना मिली कि किसी को गोली लगी है। उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहां मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पीएम चल रहा है, आगे विवेचना में सारी चीज क्लियर हो जाएंगी, जो भी पीएम और जांच में आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। गोपाल सिंह धाकड़, एडीशनल एसपी
रात को किसी ने सूचना दी कि एक व्यक्ति पगारा रोड पर घायल अवस्था में पड़ा है। उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। उसके पास जो ट्रैक्टर है, वह शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से चोरी किया हुआ है। मामले की जांच कर रहे हैं। उदयभान यादव, थाना प्रभारी, जौरा
Hindi News / Morena / ग्वालियर के युवक की गोली मारकर हत्या, गुर्जर समाज में आक्रोश