scriptएमपी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, भड़के ग्रामीण, गांव छावनी में तब्दील | mp news Anti-social elements broked statue of Dr. Ambedkar, villagers got angry, village turned into cantonment | Patrika News
मोरेना

एमपी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, भड़के ग्रामीण, गांव छावनी में तब्दील

MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है।

मोरेनाFeb 26, 2025 / 08:36 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया गया। जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीण सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

पूरा मामला गुर्जा के पुरा गांव का बताया जा रहा है। यहां पर मंगलवार की देर रात कुछ उपद्रवियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। जिसके बाद जब सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी। तो वह भड़क गए। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए। प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गांव को पुलिस ने पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है।

पुलिस की समझाइश पर माने ग्रामीण


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। एसडीओपी के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचकर अशांति फैलाने का काम किया जा रहा है। जिसमें उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Hindi News / Morena / एमपी में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा, भड़के ग्रामीण, गांव छावनी में तब्दील

ट्रेंडिंग वीडियो