पूरा मामला गुर्जा के पुरा गांव का बताया जा रहा है। यहां पर मंगलवार की देर रात कुछ उपद्रवियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ दी। जिसके बाद जब सुबह ग्रामीणों की नजर पड़ी। तो वह भड़क गए। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए। प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गांव को पुलिस ने पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया है।
पुलिस की समझाइश पर माने ग्रामीण
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। एसडीओपी के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। इधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचकर अशांति फैलाने का काम किया जा रहा है। जिसमें उन्हें सफल नहीं होने दिया जाएगा।