2 दिन पहले हुआ गायब
मुरैना के पहाड़गढ़ थाना इलाके के पिपरिया गांव का रहने वाला सूरज यादव नाम का युवक दो दिन पहले गायब हो गया था। सूरज ई-रिक्शा चलाता है। सूरज के गायब होने पर पिता ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी पुलिस ने तस्दीक की तो सूरज का ई-रिक्शा सुनसान इलाके में खड़ा मिला। पुलिस सूरज की तलाश कर ही रही थी कि लापता होने के दो दिन बाद सूरज के मोबाइल से उसके पिता को एक मैसेज आया जिसमें 2 लाख रूपए फिरौती मांगी गई। पिता पैसों का इंतजाम कर ही रहा था कि फिर से एक मैसेज आया और 10 लाख रूपये की डिमांड की गई। यह भी पढ़ें