script60 एकड़ सरकारी जमीन पर ठोकी 41 अवैध इमारतें! ईडी ने आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के घरों पर मारा छापा | 41 illegal buildings in Maharashtra government land ED raids at 16 places in Vasai-Virar | Patrika News
मुंबई

60 एकड़ सरकारी जमीन पर ठोकी 41 अवैध इमारतें! ईडी ने आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के घरों पर मारा छापा

Maharashtra ED Raids: ईडी ने वसई-विरार में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 16 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। वसई-विरार महानगरपालिका में कथित भ्रष्टाचार को लेकर यह कार्रवाई की गई।

मुंबईJul 02, 2025 / 01:21 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के वसई-विरार शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक संगठित अवैध निर्माण सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी वसई-विरार महानगरपालिका के नगर रचना विभाग के उपसंचालक वाई.एस. रेड्डी से जुड़े मामले में आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरों और एजेंटों के ठिकानों पर की गई है।

सरकारी जमीन पर कब्जा

जांच में खुलासा हुआ है कि यह सिंडिकेट करीब 60 एकड़ सरकारी जमीन पर 41 अवैध रिहायशी और व्यावसायिक इमारतों के निर्माण में शामिल हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये निर्माण फर्जी दस्तावेज और भ्रष्टाचार के दम पर किए गए थे। यह पूरा नेटवर्क नगर रचना विभाग के भीतर मौजूद कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से संचालित हो रहा था।
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीमें वसई में संदिग्ध आरोपियों से जुड़े ठिकानों पर पहुंची। जिससे इलाके में हलचल मच गई। हालांकि, किसके-किसके घर और दफ्तरों पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापा मारा, इस बारे में अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें

Prasad Tamdar Baba: महिला भक्तों के साथ नाचता-गाता, युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाता! ढोंगी बाबा की खुली क्राइम कुंडली

करोड़ों के घूस का आरोप

रिपोर्ट्स के अनुसार, वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण के लिए जरूरी फाइलों को मंजूरी दिलाने के बदले भारी भरकम रिश्वत दी जा रही थी। यह लेन-देन आर्किटेक्ट्स और एजेंटों के माध्यम से किया जाता था। ईडी को इस गोरखधंधे से जुड़े वित्तीय लेन-देन, नकद राशि और संपत्ति की जानकारी मिली है।
इससे पहले भी ईडी ने वसई-विरार में 13 स्थानों पर छापे मारे थे। उन कार्रवाइयों में वसई-विरार महानगरपालिका के नगर रचना विभाग के उपसंचालक रेड्डी के मुंबई और हैदराबाद स्थित घरों से 9 करोड़ रुपये नकद, 23 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और आभूषण, तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए थे।
ईडी की ताजा कार्रवाई नगर रचना विभाग में वर्षों से फैले भ्रष्टाचार की जड़ें उखाड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। ईडी के इस एक्शन से स्थानीय लोगों में वसई-विरार क्षेत्र में अवैध निर्माण माफिया पर शिकंजा कसने की उम्मीद बढ़ गई है। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और जल्द ही इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

Hindi News / Mumbai / 60 एकड़ सरकारी जमीन पर ठोकी 41 अवैध इमारतें! ईडी ने आर्किटेक्ट और इंजीनियरों के घरों पर मारा छापा

ट्रेंडिंग वीडियो