scriptएयरबैग की वजह से 6 साल के हर्ष की गई जान! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा | 6 year old child died due to car airbag in Vashi Navi Mumbai | Patrika News
मुंबई

एयरबैग की वजह से 6 साल के हर्ष की गई जान! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Navi Mumbai Accident : पुलिस ने आरोपी एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

मुंबईDec 25, 2024 / 04:53 pm

Dinesh Dubey

airbag death
मुंबई के करीब नवी मुंबई शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता और दो चचेरे भाइयों के साथ पानीपुरी खाने के लिए निकले छह वर्षीय बच्चे की कार में लगे एयरबैग की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक हर्ष मावजी अरेथिया (Harsh Mavji Arethia) अपने पिता के साथ कार की अगली सीट पर बैठा था, तभी एक दूसरे वाहन की टक्कर के कारण एयरबैग खुल गया और एयरबैग के प्रभाव से मासूम की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार शाम में नवी मुंबई के वाशी में हुई। पीड़ित परिवार की वैगनआर कार के आगे चल रही एसयूवी डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी का पिछला हिस्सा हवा में उछल गया और वैगनआर के बोनट पर गिर गया, जिससे वैगनआर का एयरबैग खुल गया।
यह भी पढ़ें

साईं भक्तों का नासिक में भीषण एक्सीडेंट, 3 की मौत, स्विफ्ट कार के उड़े परखच्चे

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने बच्चे को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक हर्ष के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। इसलिए मौत का कारण पॉलीट्रॉमा शॉक हो सकता है।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई जारी है। हादसे की सामने आई तस्वीरों में सफ़ेद वैगन आर का बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रहा है। पुलिस ने एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Mumbai / एयरबैग की वजह से 6 साल के हर्ष की गई जान! पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो