पुलिस के मुताबिक, सभी पीड़ित मजदूर है और काम के लिए अमरावती से पुणे आए थे। सभी पुणे के वाघोली केसनंद इलाके में फुटपाथ पर शरण ले रखी थी। लेकिन तेज रफ्तार डंपर ने 9 लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे वाघोली इलाके में हुई। वाघोली के केसनंद फाटा इलाके के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।
मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1 वर्ष), वैभव पवार (2 वर्ष) और विशाल पवार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल हुए छह लोगों को पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि पुणे की तरफ से एक डंपर आया। सभी अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ इधर-उधर सो रहे थे। डंपर चालक नशे में था और उसने लोगों पर ट्रक चढ़ा दी। अगर डंपर दूसरी तरफ जाता तो 15-16 लोग डंपर के नीचे दब जाते। लोगों के चीखते-चिल्लाते की वजह से कई लोग बचा गए, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती।