वीडियो में देखा जा सकता है कि रात में बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार से चल रहे है, तभी एक बेस्ट बस को ओवरटेक करने के चक्कर बाइक की सामने से आ रही ट्रक से जोरदार टक्कर हो जाती है। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट लगती है। एक की मौके पर ही मौत हो जाती है।
अधिकारी ने बताया कि हादसा रविवार रात की है। मुंबई के गोरेगांव पूर्व इलाके में आरे कॉलोनी में एक ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक घायल हो गया।
मृतक की पहचान साहिल ज़ुज़म के तौर पर हुई है, जबकि 22 वर्षीय महेंद्र इंगले दुर्घटना में घायल हो गए। हादसे के समय इंगले बाइक चला रहा था। बस से आगे निकलने की कोशिश में बाइक की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
आरे पुलिस ने इस हादसे के संबंध में केस दर्ज किया है। ट्रक चालक को भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।