बॉम्बे हाईकोर्ट ने यह समन कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी प्रफुल्ल गुडधे (Prafulla Gudadhe) द्वारा दायर एक याचिका पर जारी किया है। गुडधे ने अपनी याचिका में चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए अदालत से निवेदन किया है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस की जीत को अमान्य घोषित किया जाए।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक महीने बाद कांग्रेस नेता प्रफुल्ल गुडधे पाटिल ने सीएम फडणवीस की जीत में प्रक्रियागत खामियों और भ्रष्ट आचरण का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनकी याचिका पर आज सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रवीण पाटिल की पीठ ने वरिष्ठ बीजेपी नेता को नोटिस जारी किया है और 8 मई तक जवाब मांगा है। गुडाधे के वकील ने दावा किया कि पिछले साल नवंबर में हुए चुनावों के दौरान कई अनिवार्य प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था।
बीजेपी के दो और विधायकों को समन
केवल फडणवीस ही नहीं, बल्कि बीजेपी के दो अन्य विधायकों मोहन माटे (Mohan Mate) और कीर्तिकुमार भांगड़िया (Kirtikumar Bhangdia) को भी अदालत ने समन जारी किया है। इन दोनों की जीत को भी अलग-अलग याचिकाओं के माध्यम से चुनौती दी गई है। माटे नागपुर पश्चिम से और भांगड़िया चंद्रपुर जिले की चिमूर सीट से जीते हैं।
फडणवीस को मिले थे 129401 वोट
नवंबर में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गुडधे नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में फडणवीस से 39,710 मतों से हार गए थे। यह फडणवीस की छठी जीत है, उन्हें कुल 1,29,401 वोट मिले थे। पिछले साल नवंबर में हुए चुनाव में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी की महायुति गठबंधन ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 230 सीटें जीतीं, जिसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे व अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने। ऐसे में यह मामला महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हो सकता है। अब सबकी नजरें अगली सुनवाई पर टिकी हैं।