scriptहोली और जुमे पर सियासत गरमाई, शिवसेना नेता ने कहा- रंग का एकाध छींटा पड़ने से रोजा नहीं टूटता | Controversy over celebrating Holi on Jumma Shiv Sena leader said this | Patrika News
मुंबई

होली और जुमे पर सियासत गरमाई, शिवसेना नेता ने कहा- रंग का एकाध छींटा पड़ने से रोजा नहीं टूटता

Holi and Jumma : पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों से शांतिपूर्वक होली और रमजान मनाने की अपील की है।

मुंबईMar 13, 2025 / 07:50 pm

Dinesh Dubey

Holi and Juma Namaz: होली के दिन जुमे की नमाज का बदला समय, यहां जानें नई टाइमिंग...
होली और जुम्मे की नमाज इस शुक्रवार को एक ही दिन पड़ रही है। तमाम तरह के बयान भी सामने आ रहे है। शिवसेना (एकनाथ शिंदे) नेता संजय निरुपम ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस विवाद को पूरी तरह से बेवजह करार देते हुए कहा कि अगर किसी का रोजा चल रहा हो और उस पर रंग पड़ जाए, तो उसका रोजा नहीं टूटता। उन्होंने आगे कहा कि हम भी टोपियां पहनते हैं, सेवइयां खाते हैं, लेकिन इससे धर्म नष्ट नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा विवाद कुछ कट्टरपंथी मौलवियों द्वारा फैलाया गया है और मुस्लिम समाज को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि साल में 52 शुक्रवार आते हैं, लेकिन होली सिर्फ एक बार आती है। उन्होंने कहा कि जो लोग नमाज अदा करना चाहते हैं, वे अपने घरों में करें, लेकिन होली मनाने वालों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
वहीँ, होली के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि होली हो या कोई और त्योहार हो वह देश के लिए बहुत महत्व रखता हैं। यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि रमजान चल रहा है और शुक्रवार एक महत्वपूर्ण दिन है। मुंबई, महाराष्ट्र या देश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह इन बातों को ध्यान में रखे और होली और जुम्मे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करे। अधिकारियों को इस मामले को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए।

कोई रंग डालता है तो झगड़ा न करें- सपा नेता

औरंगजेब की तारीफ कर विवादों में आए समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा कि वह हर हाल में जुम्मे की नमाज पढ़ेंगे। अबू आजमी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “त्यौहारों का राजनीतिकरण करने की कोई ज़रूरत नहीं है… मैं कल होली मनाने वाले सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे इसे उत्साहपूर्वक मनाएं लेकिन बिना सहमति के किसी भी मुस्लिम पर रंग न फेंके। मजबूरी में घर पर नमाज़ पढ़ी जा सकती है लेकिन मस्जिद में ‘जुम्मे की नमाज़’ अदा करना ज़रूरी है…मैं अपने मुस्लिम भाइयों से भी अनुरोध करूंगा कि अगर कोई आप पर रंग डालता है, तो झगड़ा न करें क्योंकि यह माफ करने का महीना है, भाईचारे का महीना है…मस्जिदों को ढका जाना चाहिए ताकि कोई भी रंग उस पर न फेंके और कोई विवाद ना हो।”
यह भी पढ़ें

बलि के लिए 5 साल की बेटी मांगी, तो ‘मजबूर’ पिता ने लगा ली फांसी! जानें पूरा मामला

मुंबई पुलिस हुई सतर्क

बता दें कि शुक्रवार (14 मार्च) को होली का त्योहार मनाया जाएगा। उसी दिन जुमे की नमाज भी पढ़ी जाएगी। इसे लेकर लगातार बयानबाजियां हो रही हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन अलर्ट है और लोगों से शांतिपूर्वक होली और रमजान मनाने की अपील की है।
मुंबई पुलिस भी होली और जुमे की नमाज को लेकर सतर्क हो गई है। होली के दिन शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस को अतिरिक्त सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mumbai / होली और जुमे पर सियासत गरमाई, शिवसेना नेता ने कहा- रंग का एकाध छींटा पड़ने से रोजा नहीं टूटता

ट्रेंडिंग वीडियो