scriptPune: कूरियर बॉय ने घर में घुसकर लड़की से किया रेप, कहा- फिर आऊंगा… पुलिस ने बनाई 10 टीमें | Courier boy entered house and raped girl said will come again Pune Police formed 10 teams | Patrika News
मुंबई

Pune: कूरियर बॉय ने घर में घुसकर लड़की से किया रेप, कहा- फिर आऊंगा… पुलिस ने बनाई 10 टीमें

Pune Rape Crime : पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है। सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है।

मुंबईJul 03, 2025 / 01:00 pm

Dinesh Dubey

Pune girl Rape case

Representative Image

महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक 22 वर्षीय युवती के साथ डिलीवरी एजेंट बनकर आए शख्स ने बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी आवासीय सोसायटी में मौजूद पीड़िता के फ्लैट में घुसा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, इस जघन्य कृत्य के बाद आरोपी ने मोबाइल फोन से सेल्फी भी ली और धमकी दी कि वह फिर आएगा। फिलहाल आरोपी फरार है और कम से कम पुलिस की 10 टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।

संबंधित खबरें

कैसे हुई वारदात?

पुलिस के अनुसार, यह खौफनाक घटना बुधवार रात करीब 7:30 बजे कोंढवा इलाके (Kondhwa) में स्थित एक पॉश आवासीय सोसायटी में हुई। पीड़िता उस वक्त अपने फ्लैट पर अकेली थी, उसका भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। तभी आरोपी कूरियर बॉय एक बैंक लिफाफा लेकर युवती के फ्लैट पर पहुंचा। दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराने के बहाने उसने युवती से पेन मांगा। जैसे ही युवती पीछे मुड़ी, आरोपी फ्लैट के अंदर घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
यह भी पढ़ें

Shocking! एक्ट्रेस के बेटे ने 57वीं मंजिल से कूदकर दी जान, ट्यूशन जाने के लिए मां ने लगाई थी डांट

डीसीपी (जोन 5) राजकुमार शिंदे ने बताया कि युवती को इस घटना के बाद करीब एक घंटे तक कुछ भी याद नहीं रहा। उसे रात करीब 8:30 बजे होश आया, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पीड़ित युवती के फोन में एक सेल्फी मिली है। हम उसका विश्लेषण कर रहे हैं।

धमकी देने के लिए ली सेल्फी

पुलिस को शक है कि आरोपी ने युवती को बेहोश करने के लिए किसी रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल किया है। इसके लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जांच जारी है।
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल फोन से सेल्फी भी खींची और धमकी भरा मैसेज लिखा कि यदि उसने किसी को घटना के बारे में बताया, तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

तलाश में जुटी 10 पुलिस की टीमें

डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 64, 77 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कुल 10 टीमें गठित की गई हैं। जिसमें 5 क्राइम ब्रांच की टीमें भी शामिल है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी का चेहरा कैद हुआ है और उसकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

Mumbai: नामी स्कूल की महिला टीचर ने नाबालिग छात्र से किया रेप! सच छिपाने के लिए देती थी दवाएं

बताया जा रहा है कि पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है। यह वारदात न केवल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे अपराधी कोई न कोई वजह बताकर आसानी से रिहायशी इमारतों में दाखिल हो जाते हैं।

Hindi News / Mumbai / Pune: कूरियर बॉय ने घर में घुसकर लड़की से किया रेप, कहा- फिर आऊंगा… पुलिस ने बनाई 10 टीमें

ट्रेंडिंग वीडियो