10 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “पंजाब राज्य के मोगा क्षेत्र में शिवसेना के हमारे जिलाध्यक्ष मंगत राय की गोली मारकर की गई नृशंस हत्या बेहद दुखदाई है। पंजाब में खालिस्तानी विचारधारा वाले लोगों द्वारा की गई एक शिवसैनिक की खुलेआम हत्या वहां आप सरकार की जर्जर हो चुकी कानून व्यवस्था को उजागर करती है। पंजाब की आप सरकार का हम तीव्र निषेध करते हैं. हत्या के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “मंगत राय जी के परिवार के साथ शिवसेना पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। शिवसेना पार्टी की ओर से उनके परिवार को तत्काल 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का निर्णय मैंने लिया है। हिंदुत्व के प्रति समर्पित शिवसेना पार्टी के कर्मठ जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रभक्त रूप में कार्यरत रहे मंगत राय जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि..!”
मंगत राय (52) पर गुरुवार रात तीन बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में एक 12 वर्षीय बच्चा भी घायल हो गया, जो वारदात के समय वहां से गुजर रहा था।
हमलावरों ने जारी किया वीडियो
इस सनसनीखेज वारदात के बाद शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कथित हमलावरों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वें शिवसेना नेता की हत्या की जिम्मेदारी ले रहे है। आरोपियों ने कहा कि मंगत राय जबरन उनसे पैसे वसूलता था और उन्हें धमकाता था। वीडियो में एक आरोपी हमलावर कहता है, वह (मंगा) हमें और हमारे परिवार को डराता-धमकाता था। पैसे नहीं देने पर हमारे परिवार के लोगों के अपहरण की धमकी देता था। हम उन्हें मारना नहीं चाहते थे, लेकिन हमारे पास और कोई रास्ता नहीं बचा था। वीडियो में यह भी दावा किया गया कि मंगत राय पर हमला करने के दौरान गलती से एक 12 साल के बच्चे को भी गोली लग गई।
जान बचाने की पूरी कोशिश की
बताया जा रहा है कि मंगत राय रात करीब 10 बजे घर से राशन खरीदने के लिए निकले थे, जब उन पर हमला हुआ। हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंगत राय अपनी जान बचाने के लिए एक घर के दरवाजे पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और हमलावर उन पर लगातार फायरिंग कर रहे थे। हमलावरों की गोलियों से गंभीर रूप से घायल मंगत राय को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।