मुंबई पुलिस ने जब धमकी भरा फोन करने वाले व्यक्ति की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। जानकारी के मुताबिक, यह कॉल 28 वर्षीय पियूष शुक्ला नाम के युवक ने किया था, जो एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है और मुंबई के मुलुंड इलाके में रहता है। पुलिस के अनुसार, पियूष ने गुस्से में आकर पुलिस को धमकी भरा फोन किया था।
इस पूरे मामले की तहकीकात करने पर पता चला कि शुक्ला नशे की हालत में लोकल ट्रेन से सफर कर रहा था। लेकिन उसके गलत व्यवहार के कारण रेलवे पुलिस ने उसे मुलुंड स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया और उसे मुलुंड स्टेशन से बाहर निकाल दिया। इससे नाराज होकर उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। पहले तो वह अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहता था, लेकिन बातों-बातों में उसने खुद को कसाब का भाई बताते हुए पुलिस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी दे डाली।
जैसे ही यह धमकी भरा कॉल पुलिस को मिला, उन्होंने तुरंत फोन ट्रेस करना शुरू किया। जल्द ही उसकी लोकेशन मुलुंड में पाई गई। इसके बाद मुलुंड पुलिस को इसकी जानकारी दी गई और मामला दर्ज किया गया और तत्काल तलाश शुरू की गई। कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी पियूष शुक्ला को धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हो गया कि धमकी में कोई सच्चाई नहीं थी और उसने सिर्फ नशे में आकर यह हरकत की थी। हालांकि, मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आगे की कार्रवाई जारी है।