scriptMaharashtra Assembly Election Result LIVE: महाराष्ट्र चुनाव में हुई धांधली, ये जनता का फैसला नहीं- संजय राउत | Maharashtra Assembly Election Results 2024 live updates mahayuti vs maha vikas aghadi who will win Vidhan Sabha Polls | Patrika News

Maharashtra Assembly Election Result LIVE: महाराष्ट्र चुनाव में हुई धांधली, ये जनता का फैसला नहीं- संजय राउत

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने कुल 288 में से 160 सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है।

मुंबईNov 23, 2024 / 11:35 am

Dinesh Dubey

Maharashtra Vidhan Sabha Polls Result Live
Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के आज नतीजे का दिन है. कसी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई। महायुति गठबंधन जहां सत्ता बरकरार रखने के लिए दृढ़ संकल्प है, वहीं विपक्षी एमवीए गठबंधन राज्य में 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने अच्छे प्रदर्शन को विधानसभा चुनाव में भी दोहराने की उम्मीद कर रहा है। सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। जबकि महाविकास आघाडी (MVA) में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के विधानसभा चुनावों में यह 61.74 प्रतिशत था।
23 Nov, 2024 | 11:19 AM

महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी- संजय राउत

महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे के शुरुआती रुझानों में महायुति की बढ़त पर शिवसेना उद्धव गुट ने नेता संजय राउत ने कहा, "यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है। इसके पीछे बड़ी साजिश है।

23 Nov, 2024 | 10:49 AM

महाराष्ट्र में महायुति के 145 के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर मुंबई बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां लाई गई हैं।

23 Nov, 2024 | 10:10 AM

महाराष्ट्र में फिर बनेगी महायुति सरकार, रुझानों में मिला बहुमत, कांग्रेस को तगड़ा झटका

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन दो तिहाई बहुमत को पार कर गया है। ताज़ा रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन में बीजेपी 109, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 56 और अजित पवार की एनसीपी 34 सीटों पर आगे है और विपक्षी गठबंधन एमवीए में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 19, कांग्रेस 19 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 11 सीटों पर आगे चल रहा है। 15 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं।

23 Nov, 2024 | 09:20 AM

बारामती में अजित पवार आगे

Baramati Vidhan Sabha Election Results 2024 Live: शुरुआती रुझानों में पवार परिवार के गढ़ बारामती में अजित पवार आगे चल रहे है. जबकि उनके भतीजे युगेंद्र पवार दूसरे चरण की मतगणना में 3 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे है.

23 Nov, 2024 | 09:00 AM

शुरुआती रुझानों में बीजेपी नागपुर की पांचों सीटों पर आगे

Nagpur Vidhan Sabha Election Results 2024 Live: शुरुआती रुझानों में नागपुर की पांचों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है और महाविकास आघाडी के उम्मीदवार पीछे है।

23 Nov, 2024 | 08:29 AM

वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे, मिलिंद देवड़ा पीछे

Worli Vidhan Sabha Election Results 2024 Live: मुंबई की वर्ली सीट से शुरुआती रुझानों में शिवसेना (UBT) प्रत्याशी आदित्य ठाकरे आगे है और शिवसेना शिंदे गुट के नेता मिलिंद देवड़ा पीछे है।

23 Nov, 2024 | 08:00 AM

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी

23 Nov, 2024 | 07:55 AM

एग्जिट पोल में महायुति राज की भविष्यवाणी

Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : बुधवार को जारी अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि महायुति राज्य में सत्ता बरकरार रखेगी। हालांकि विपक्षी खेमे ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य में एमवीए ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

23 Nov, 2024 | 07:49 AM

महायुति और आघाडी में कांटे की टक्कर

Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 Live : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति और महाविकास आघाडी में है।  सत्तारूढ़ महायुति में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी शामिल हैं। एमवीए में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) शामिल हैं।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Assembly Election Result LIVE: महाराष्ट्र चुनाव में हुई धांधली, ये जनता का फैसला नहीं- संजय राउत

ट्रेंडिंग वीडियो