कृषि विभाग को 9710 करोड़ आवंटित
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों के बजट आवंटन में कृषि विभाग को 9,710 करोड़ रुपये, पशुसंवर्धन, दुग्ध विकास और मत्स्य व्यवसाय विकास विभाग को 635 करोड़ रुपये, फलोत्पादन विभाग को 708 करोड़ रुपये, मृदा एवं जलसंवर्धन विभाग को 247 करोड़ रुपये, जलसंपदा विभाग को 16,456 करोड़ रुपये, मदद एवं पुनर्वसन विभाग को 638 करोड़ रुपये, रोजगार गारंटी योजना विभाग को 2,205 करोड़ रुपये, सहकार एवं विपणन विभाग को 1,178 करोड़ रुपये और अन्न एवं नागरी आपूर्ति विभाग को 526 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
लाडली बहना योजना जारी रहेगी, बजट में इतने करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) जारी रहेगी और योजना के तहत लगभग ढाई करोड़ लाभार्थी महिलाओं को जुलाई 2024 से मिल रही आर्थिक सहायता आगे भी जारी रहेगी। अजित पवार ने बजट के दौरान बताया कि इस योजना पर अब तक 33,232 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना के तहत कुल 36 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित किया गया है। हालांकि 2100 रुपये करने को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है। 5 साल में 237 किमी का होगा मेट्रो नेटवर्क- अजित पवार
अजित पवार ने बताया कि महानगरों में यात्रियों को वातानुकूलित और सुविधाजनक सफर देने के लिए मेट्रो परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। मुंबई और पुणे में कुल 64 किमी के मेट्रो मार्ग शुरू किए जाएंगे। अगले पांच वर्षों में 237 किलोमीटर लंबे मेट्रो नेटवर्क का निर्माण किया जाएगा। नागपुर मेट्रो का पहला 40 किलोमीटर का चरण पूरा हो चुका है। वहीं, ठाणे मेट्रो और पुणे मेट्रो के विस्तार को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवी मुंबई के नए एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए एक विशेष मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई गई है।
मराठी भाषा विभाग को 225 करोड़ का फंड
वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न विभागों के कार्यक्रम के खर्च के तहत सार्वजनिक बांधकाम-इमारत विभाग के लिए 1,367 करोड़ रुपये, पर्यटन और सांस्कृतिक कार्य विभाग के लिए 3,159 करोड़ रुपये, सामान्य प्रशासन विभाग के लिए 2,899 करोड़ रुपये, और मराठी भाषा विभाग के लिए 225 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया गया है।
मुंबई में भूमिगत मार्ग के लिए 64,783 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू
अजित पवार ने बताया कि मुंबई में यातायात को सुचारू करने और तेज गति देने के लिए 64,783 करोड़ रुपये की लागत से भूमिगत मार्ग परियोजनाएं शुरू की गई हैं। वहीं, वर्धा के पवना से सिंधुदुर्ग जिले के पाथरादेवी तक 760 किलोमीटर लंबे 86,300 करोड़ रुपये की लागत वाले शक्तिपीठ कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे पर मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है, जो अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। मुंबई उपनगरों में यातायात की रफ्तार बढ़ाने के लिए वर्सोवा से भाईंदर, मुलुंड से गोरेगांव, ठाणे से बोरीवली और ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव तक भूमिगत मार्ग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।
समृद्धि महामार्ग का काम 99 प्रतिशत पूरा
समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य लगभग 99 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, जिसमें कुल 64 हजार करोड़ रुपये की लागत आई है। एशियाई विकास बैंक परियोजना का पहला चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। दूसरे चरण के तहत 3,939 करोड़ रुपये की लागत से 468 किलोमीटर सड़कों के सुधार कार्य शुरू किए गए थे, जिनमें से अब तक 350 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया गया है। तीसरे चरण के अंतर्गत 755 किलोमीटर लंबी सड़कों पर कुल 6,589 करोड़ रुपये की लागत से 23 परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसके अलावा, संशोधित हाइब्रिड एन्युइटी योजना के तहत 6,000 किलोमीटर लंबी सड़कों का सीमेंट कंक्रीटकरण किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 36,964 करोड़ रुपये है।
18 नए न्यायालयों की स्थापना- अजित पवार
महाराष्ट्र में कुल 18 नए न्यायालयों की स्थापना की गई है। इनमें अमरावती जिले के दर्यापुर, पुणे जिले के पौड, इंदापुर और जुन्नर, छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठण और गंगापुर, वर्धा जिले के आर्वी, नागपुर जिले के काटोल, यवतमाल जिले के वणी, धाराशिव जिले के तुळजापुर और हिंगोली में स्थापित किए गए न्यायालय शामिल हैं।
PM मोदी का विकसित भारत का सपना महाराष्ट्र करेगा साकार
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने बजट पेश करते हुए कहा, मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को पूरा करने में महाराष्ट्र नंबर वन होगा। प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में महाराष्ट्र नंबर वन है।
आगामी वित्त वर्ष में 1500 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 6,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए 5,670 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई थी। इनमें से 3,785 किलोमीटर का काम पहले ही पूरा हो चुका है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,500 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है।
7 व्यापार केंद्र स्थापित करने की घोषणा
बजट पेश करते हुएअजित पवार ने कहा कि मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) को अंतरराष्ट्रीय स्तर का आर्थिक विकास केंद्र यानी ‘ग्रोथ हब’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स, कुर्ला-वरली, वडाला, गोरेगांव, नवी मुंबई, खारघर और विरार-बोईसर इन सात स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार केंद्र बनाए जाएंगे। इस पहल के माध्यम से मुंबई महानगर क्षेत्र की अर्थव्यवस्था, जो वर्तमान में 140 बिलियन डॉलर की है, उसे साल 2030 तक 300 बिलियन डॉलर और 2047 तक 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
दावोस में 56 कंपनियों से 15.72 लाख करोड़ का करार
महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने बताया कि दावोस में महाराष्ट्र ने 56 कंपनियों के साथ 15.72 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिससे 16 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर सम्मानित करने की योजना
महाराष्ट्र विधानसभा ने आज भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर मुकाबला जीतने पर सोमवार को बधाई दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधान परिषद में इसी तरह का प्रस्ताव पेश किया। दोनों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार विजेता टीम को सम्मानित करने की योजना बना रही है। भारतीय टीम ने रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
अजित दादा का 11वां बजट
महाराष्ट्र में अब तक सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड शेषराव वानखेडे के नाम है, जिन्होंने 13 बार राज्य का बजट पेश किया था। वहीँ, अजित पवार आज 11वीं बार बजट पेश करेंगे और इसके साथ ही वह राज्य के दूसरे सबसे अनुभवी वित्तमंत्री बन जाएंगे। उनके बाद जयंत पाटिल ने 10 बार और सुशील कुमार शिंदे ने 9 बार बजट पेश किया हैं। महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू हुआ और 26 मार्च को तक चलेगा।