scriptमहाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए महायुति में जोरदार लॉबिंग, दिल्ली भेजे गए नाम, किसका पलड़ा भारी? | Maharashtra MLC By-elections lobbying in Mahayuti BJP Shiv Sena NCP voting on March 27 | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए महायुति में जोरदार लॉबिंग, दिल्ली भेजे गए नाम, किसका पलड़ा भारी?

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव को लेकर महायुति गठबंधन में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बीजेपी ने अपने तीन उम्मीदवार लगभग तय कर लिए हैं, वहीं शिवसेना और एनसीपी में नामों को लेकर मंथन जारी है।

मुंबईMar 12, 2025 / 01:52 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra MLC Election mahayuti
Maharashtra MLC Election : महाराष्ट्र विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर महायुति में जबरदस्त हलचल मची हुई है। महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) में उम्मीदवारों को लेकर जोरदार लॉबिंग जारी है। नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में जीतने वाले विधान परिषद के पांच सदस्यों के इस्तीफे के कारण ये सीटें खाली हुई हैं। इन पर उपचुनाव 27 मार्च को होने हैं।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी नीत महायुति गठबंधन को विधान परिषद की सभी पांच खाली सीटों पर जीत मिलने की पूरी संभावना है। नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों में पांच एमएलसी (विधान परिषद के सदस्य) जीते थे, जिस वजह से पांच सीटें खाली हो गईं।
विधानसभा चुनाव जीतने वाले एमएलसी में से 3 बीजेपी से और एक-एक शिवसेना व एनसीपी के है। एमएलसी के उपचुनाव 288 सदस्यीय विधानसभा में विधायक कोटे से होने हैं। वर्तमान में बीजेपी के 132, शिवसेना के 57 और एनसीपी अजित पवार गुट के 41 विधायक हैं। इसलिए संख्याबल को देखें तो पांचों एमएलसी सीटों पर महायुति की जीत पक्की है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र विधान परिषद की 5 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 27 मार्च को वोटिंग, उसी दिन आएंगे नतीजे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने तीन सीटों के लिए अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, दादाराव केचे, अमरनाथ राजूरकर और माधव भंडारी के नामों की सिफारिश महाराष्ट्र बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली हाईकमान को भेज दी है। हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है।
वहीं, एनसीपी की एक एमएलसी सीट के लिए संग्राम कोते पाटील, सुनील टिंगरे और जीशान सिद्दीकी का नाम चर्चा में है। जबकि शिंदे सेना से रवींद्र फाटक, शहाजी बापू पाटील और शीतल म्हात्रे का नाम रेस में आगे बताया जा रहा है।

27 मार्च को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र में इस समय बजट सत्र चल रहा है और इसके तुरंत बाद 27 मार्च को विधान परिषद की इन पांच सीटों के लिए मतदान होगा। खास बात यह है कि वोटिंग के बाद तुरंत मतगणना होगी और उसी शाम में नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।

NCP में टिकट के लिए मची होड़

राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) में विधान परिषद की सीट पाने को लेकर खींचतान जारी है। बताया जा रहा है कि पार्टी के कोटे में दो एमएलसी सीटें आई हैं, इसमें एक सीट राज्यपाल कोटे से है। लेकिन इन दो सीटों के लिए 100 से ज्यादा दावेदार सामने आ चुके हैं। हालांकि, टिकट किसे मिलेगी, इस पर अंतिम फैसला अब भी होना बाकी है। एनसीपी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अगुवाई में इस मुद्दे पर एक-दो दिन में कोर कमेटी की बैठक होगी। जिसमें उम्मीदवारों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए महायुति में जोरदार लॉबिंग, दिल्ली भेजे गए नाम, किसका पलड़ा भारी?

ट्रेंडिंग वीडियो