पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरद भोये के रूप में हुई है, जो बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (BEST) में कंडक्टर थे। बताया जा रहा है कि शरद को तीन महीने पहले निलंबित कर दिया गया था और इसी वजह से वह मानसिक तनाव व डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
फंदे पर झूल गया पिता
पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद ने बुधवार दोपहर को स्कूल से लौटे अपने बेटे भावेश की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद उसके शरीर को ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शरद ने घर के ही एक अन्य कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब शरद के पिता ने दोनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शरद ने यह चरम कदम क्यों उठाया।