scriptपिता ने लाडले का गला घोंटा, फिर खुद भी लगा ली फांसी, पालघर में दिल दहला देने वाली घटना! | Maharashtra Palghar BEST employee allegedly strangles 15-Year-Old Son Dies by Suicide | Patrika News
मुंबई

पिता ने लाडले का गला घोंटा, फिर खुद भी लगा ली फांसी, पालघर में दिल दहला देने वाली घटना!

Maharashtra News : महाराष्ट्र में एक व्यक्ति ने पहले अपने नाबालिग बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मुंबईMay 08, 2025 / 07:14 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra crime news
महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने पहले अपने 15 वर्षीय बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बुधवार को आदिवासी बहुल जव्हार तालुका (Jawhar Taluka) के पिंपलशेत गांव (Pimpalsheth Village) में हुई।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय शरद भोये के रूप में हुई है, जो बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (BEST) में कंडक्टर थे। बताया जा रहा है कि शरद को तीन महीने पहले निलंबित कर दिया गया था और इसी वजह से वह मानसिक तनाव व डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें

पाकिस्तानी कहा, पिटाई की… पति के आत्महत्या से सदमे में बैंक की उप-प्रबंधक, लगाया सनसनीखेज आरोप

फंदे पर झूल गया पिता

पुलिस उप-निरीक्षक अनिल दिघोले ने बताया कि शरद ने बुधवार दोपहर को स्कूल से लौटे अपने बेटे भावेश की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके बाद उसके शरीर को ज़मीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शरद ने घर के ही एक अन्य कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना का खुलासा तब हुआ जब शरद के पिता ने दोनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह घटना मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि शरद ने यह चरम कदम क्यों उठाया।

Hindi News / Mumbai / पिता ने लाडले का गला घोंटा, फिर खुद भी लगा ली फांसी, पालघर में दिल दहला देने वाली घटना!

ट्रेंडिंग वीडियो