script‘वोट देकर मेरे मालिक नहीं बन गए…’, अजित पवार ही नहीं महायुति के ये नेता भी भूले मर्यादा! | Maharashtra politics Ajit Pawar Nitesh Rane Sanjay Gaikwad controversial statement on voters | Patrika News
मुंबई

‘वोट देकर मेरे मालिक नहीं बन गए…’, अजित पवार ही नहीं महायुति के ये नेता भी भूले मर्यादा!

हालिया बयानों को सुनने के बाद यह कहने की जरूरत नहीं है कि नेताओं के लिए मतदाताओं की अहमियत सिर्फ वोट देने तक ही सीमित है। जो लोग पहले हाथ जोड़कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते थे, वे अब उनका अपमान करते नजर आ रहे हैं।

मुंबईJan 07, 2025 / 03:09 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार तब विवादों में आ गए जब उन्होंने बारामती के लोगों से कहा कि वह उनके बॉस सिर्फ वोट देने की वजह से नहीं बन सकते हैं। दरअसल, एनसीपी प्रमुख रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में लोगों की समस्याएं जानने गए थे। हालांकि सत्तारूढ़ महायुति से सिर्फ अजित दादा ही नहीं है जिन्होंने मतदाताओं पर गुस्सा व्यक्त किया है।

अजित दादा बोले- वोट दिया तो क्या मालिक बन गए?

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन के लिए अजित दादा ने क्या नहीं किया? पवार परिवार के गढ़ बारामती से अपने भतीजे के सामने खड़े अजित दादा ने एड़ी चोटी का जोर लगाया. यहां तक की दादा का गला तब रुंध गया जब उन्होंने बारामती की जनता से कहा कि लोकसभा में उन्होंने उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले को जिताया, अब उन्हें जिताएं।
लेकिन अब विधानसभा चुनाव जीतकर उपमुख्यमंत्री बन चुके अजित दादा के अब तेवर बदल चुके है। उन्होंने रविवार को बारामती में अपने कार्यकर्ता से कहा, “मुझे मतदान किया है तो क्या मेरे मालिक बन गए हो?” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शिवसेना विधायक ने मतदाताओं को दी गाली

उधर, मतदाताओं को अपमानित करने में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ अजित दादा से भी आगे निकल गए। एक कार्यक्रम में उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मतदाताओं को गालियां दीं और वेश्या तक से तुलना कर दी। उन्होंने दो-दो हजार रुपये, शराब और मांस के लिए वोट बेचने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें

‘मस्जिद में घुसकर मारेंगे…’, बीजेपी विधायक नितेश राणे का भड़काऊ भाषण, पुलिस ने दर्ज की 2 FIR

शिवसेना विधायक के कथित बयान का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ”मुझे ऐसा बयान सुनकर बहुत दुख होता है। चुनाव से पहले हम जाते हैं और लोगों से वोट की भीख मांगते हैं और एक बार चुने जाने के बाद हम उन मतदाताओं के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। लोकतंत्र में लोग मालिक हैं और हम सिर्फ नौकर हैं और वह भी 5 साल के लिए…लोगों ने आपको वोट दिया ताकि आप उनकी सेवा कर सकें इसलिए उन मतदाताओं का अपमान न करें…”  

नितेश राणे ने मतदाताओं को कहा था दहशतगर्द

पिछले महीने महाराष्ट्र के मंत्री के तौर पर पदभार संभालने वाले बीजेपी नेता नितेश राणे ने मतदाताओं को लेकर विवादित बयान दिया था। पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राणे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि सिर्फ दहशतगर्द ही राहुल गांधी को वोट देते हैं। उन्होंने केरल को ‘छोटा पाकिस्तान’ भी कहा था। हालांकि इस पर विवाद होने पर राणे ने सफाई भी दी। उन्होंने दावा किया कि केरल को लेकर उनकी टिप्पणी तथ्यों पर आधारित है।

Hindi News / Mumbai / ‘वोट देकर मेरे मालिक नहीं बन गए…’, अजित पवार ही नहीं महायुति के ये नेता भी भूले मर्यादा!

ट्रेंडिंग वीडियो