महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा के नतीजे जारी करने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स mahahsscboard.in, mahresult.nic.in, results.gov.in या digilocker.gov.in पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अपने मार्क्स देख सकेंगे।
महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड की मार्कशीट छात्र ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड (Maharashtra 10th SSC Marksheet on Digilocker) –
– digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं या डिजीलॉकर ऐप खोलें
– आधार नंबर या मोबाइल नंबर से साइन इन करें – ‘Education’ सेक्शन में जाएं और MSBSHSE चुनें – अब ‘SSC Marksheet 2025’ विकल्प पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी दर्ज करें
– फिर डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें महाराष्ट्र 12वीं बोर्ड रिजल्ट (HSC Results 2025) 5 मई को घोषित किया गया था, तब से छात्रों और उनके अभिभावकों की निगाहें 10वीं बोर्ड रिजल्ट (SSC Results 2025) पर टिकी हैं। इस साल दसवीं की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के तुरंत बाद सभी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली गई। और फिर बोर्ड ने रिजल्ट बनाने का काम पूरा कर मार्कशीट की छपाई शुरू की थी।
पिछले साल MSBSHSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं के एसएससी रिजल्ट 27 मई 2024 को घोषित किए थे। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं। 2024 में कुल पास प्रतिशत 95.81% रहा, जिसमें लड़कियों का प्रदर्शन (97.21%) लड़कों (94.56%) की तुलना में बेहतर रहा।